Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों (Road Accident) में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. दिल्ली-सहारनपुर हाईवे (Delhi-Saharanpur highway) पर कलक्ट्रेट के पास एक बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. यह हादसा ट्रक के बस को ओवरटेक करने के दौरान हुआ. ट्रक के नीचे आकर कुचलने से मां-बेटे की मौत हुई जबकि महिला के पति समेत तीन लोग घायल हो हुए हैं. उधर, एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिसमें कार चालक की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए.
पहला हादसा
पहला हादसा बागपत कोतवाली में कलक्ट्रेट के पास हुआ. बागपत से बड़ौत की ओर जा रही प्राइवेट बस कलेक्ट्रेट के स्टैंड पर पहुंची. बस के रुकने से पहले ही ट्रक ओवरटेक करने लगा. उसी दौरान जैसे ही यात्री बस में चढ़ने लगे तो यात्रियों और बस को बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर बस से भिड़ंत हो गई. इस दौरान काठा गांव की रहने वाली सन्नो और उसके बेटे नाजिम को ट्रक को कुचल दिया. हादसा स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. सन्नो के पति वहीद के अलावा गुफरान और वसीम निवासी ग्राम कुंडा, थाना गंगोह, (सहारनपुर) ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए. लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसा स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
दूसरा हादसा
उधर, दूसरा हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे रटौल गांव के अंडरपास के पास हुआ. बदायूं जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दोहरी नरोत्तमपुर गांव निवासी मुनेंद्रपाल अपने आठ साल के बेटे बनदीप, चचेरे भाई मनोज, दादा नन्नेपाल, रिश्तेदार महिला सावित्री, आठ वर्षीय टींकू और दस वर्षीय शिवम (सावित्री के बेटे) तथा शहजादनगर निवासी वीरपाल के साथ अपनी इको कार से घर से हरियाणा के पानीपत जा रहे थे. रात दो बजे रटौल के पास पहुंचने पर कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में मुनेंद्रपाल की मौत हो गई और अन्य यात्री घायल हुए. खेकड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मुनेंद्रपाल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.