Baghpat: गैंगस्टर यशपाल तोमर के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, इस वजह से हुई कार्रवाई
Baghpat News: गैंगस्टर यशपाल तोमर पर योगी सरकार बड़े एक्शन में नजर आ रही है. यशपाल तोमर के पैतृक गांव बागपत के बरवाला में बाबा का बुल्डोजर गरजा है. इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है.
UP: गैंगस्टर यशपाल तोमर पर योगी सरकार बड़े एक्शन में नजर आ रही है. यशपाल तोमर के पैतृक गांव बागपत के बरवाला में बाबा का बुल्डोजर गरजा है. यशपाल तोमर पर ध्वस्तीकरण की ये अब तक की पहली बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल, बागपत के बरवाला में जिस महल को पिछले तीन सालों से बनाया जा रहा था, आज उसे ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया गया. यहां तालाब की करीब 46 बीघा जमीन है. जहां बेशकीमती लकड़ी की चौखटों से हवादार महल खड़ा कर दिया गया. यहां सीमेंट का इस्तेमाल करने की बजाय चूने से ईंटों की चिनाई की गई. करोड़ो रुपया पानी की तरह बहाया गया.
उत्तराखंड के रोशनाबाद जेल में बंद है गैंगस्टर यशपाल
उत्तराखंड की रोशनाबाद जेल में बंद गैंगस्टर यशपाल तोमर के मायाजाल में जो फंसा उसे कोई नहीं बचा पाया. यशपाल तोमर ने अपने गांव बरवाला में अपने रसूख को और बढ़ाने के लिए यहां एक ऐसे महल का निर्माण शुरू कराया था. जो मेरठ कमिश्नरी जैसा दिखे. जब लोग यहां आएं तो ऐसा लगे कि किस अधिकारी के बंगले में दाखिल हो रहे हैं लेकिन तालाब की जमीन पर बनाए जा रहे इस बंगले का नामोनिशान तक मिट जाएगा.
UP News: सिद्धार्थनगर में गोली लगने से 40 वर्षीय महिला की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
अब तक इतनी संपति हो चुकी है कुर्क
बता दें कि हरिद्वार पुलिस ने उसकी 153 करोड़ की कुर्की कर पहला झटका दिया. फिर बागपत में करीब 92 लाख रुपए की समपत्ति कुर्क की गई और तीसरा झटका मेरठ पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के चिट हेरा में 100 करोड़ रूपए से ज्यादा की जमीन कुर्क की.
यह भी पढ़ें-
UP: भदोही के गंगा नदी में नहाने गए चार लड़के डूबे, तीन का शव बरामद, एक की तलाश जारी