बागपत में दिखा भारत बंद का असर, किसान बोले- कानून वापस ले सरकार
किसान संगठन तकरीबन चार महीने से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिए जाने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का एलान किया था. जिसके मद्देनजर किसान संगठनों ने दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे को जाम किया.
![बागपत में दिखा भारत बंद का असर, किसान बोले- कानून वापस ले सरकार Bagpat Farmers shut down in protest against agricultural laws ANN बागपत में दिखा भारत बंद का असर, किसान बोले- कानून वापस ले सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27091244/baghpat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बागपतः तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ करीब चार महीने से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को भारत बंद का एलान किया था. जिसके चलते बागपत में कई जगह किसानों ने दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे को जाम किया.
सरकार पर नहीं पड़ रहा है फर्क
किसानों ने जिवाना टोल पर पहुंचकर टोल से गुजरने वाले वाहनों का आवागम बंद कर दिया. इस दौरान टोल को जाम कर धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि किसान काले कृषि कानून को लेकर लगातार चार माह से धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
किसानों की मांग है कि सरकार को किसानों की मांगे मान कर तीनों काले कानूनों को वापस ले लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को बर्बाद करने और अंबानी ओर अडानी को सीधे फायदा पहुंचाने के लिए इस कानून को लागू किया है, जिसे वो बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेंगे. सरकार चाहे कितनी भी हठ कर ले लेकिन किसान भी जब तक ये कानून वापस नहीं हो जाते तब तक वो आंदोलन करते रहेंगे.
शाम 6 बजे तक रहा भारत बंद
फिलहाल भारत बंद के दौरान किसानों ने खेकड़ा पाठशाला समेत छह और स्थानों पर जाम और लगाया गया था. सयुंक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर भारत बंद का जो आवाहन किया गया था उसके तत्वधान पर दिल्ली सहारनपुर हाइवे 709 को शाम छः बजे तक बंद किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरस: होली के दौरान ज़रा सी चूक पड़ सकती है भारी, सावधानी नहीं बरती तो बिगड़ सकते हैं हालात
दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, फिर से सामने आए 1500 से ज्यादा नए केस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)