UP Assembly Election 2022: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो के मामले को लेकर छपरौली विधानसभा के पूर्व विधायक और रालोद नेता वीरपाल राठी ने सामने आकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनका ऑडियो से लेना देना नहीं है. ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. वह उनकी ही पार्टी रालोद के कुछ नेताओं की साजिश रही है. समाज में उनकी छवि धूमिल हो रही है. हालांकि, उन्हें टिकट कट जाने का कोई मलाल नहीं है. लेकिन असलियत सामने लाने के लिए उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. 


छपरौली विधानसभा सीट से रालोद ने पूर्व विधायक वीरपाल राठी को टिकट दिया था, लेकिन उसके बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो गया, जिसमें दावा किया गया कि यह आवाज पूर्व विधायक वीरपाल राठी की है और वह प्रेम-प्रसंग को लेकर एक महिला से बातचीत कर रहे हैं. उधर, जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें महिला की आवाज नहीं सुनाई दे रही है. इससे साफ है कि ऑडियो को एडिट कर वायरल किया गया है. उसके बाद पूर्व विधायक वीरपाल राठी के खिलाफ छपरौली के कुछ लोग जयंत चौधरी से मिले थे और उनकी छवि अच्छी ना बताकर टिकट देने का विरोध किया था, जिसके बाद वीरपाल राठी का टिकट काट दिया गया और उनके स्थान पर पूर्व विधायक डाक्टर अजय कुमार को उम्मीदवार बना दिया गया.




पुलिस से की कार्रवाई की मांग


ऑडियो के संबंध में वीरपाल राठी ने बड़ौत कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. यही नहीं वीरपाल राठी ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता बुलाई, जिसमें कहा कि कई दिन से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में उनकी आवाज है और वह एक महिला से बात कर रहे हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि ऑडियो में जो आवाज है वह उनकी नहीं है. उधर, पूरे ऑडियो में महिला की आवाज नहीं सुनाई दे रही है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: हरिद्वार में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी, जानें उम्मीदवारों को किन नियम और निर्देशों का रखना होगा ध्यान


Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI