Bagpat में उद्योगों को बढ़ावा मिले, यहां से होता है 400 करोड़ का एक्सपोर्ट: सत्यपाल सिंह
Bagpat News: बागपत के सांसद Satyapal Singh ने कहा कि, बागपत में उद्योग बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, सरकार की एक जिला एक उत्पाद की नीति से जिले को फायदा हुआ है.
Bagpta News: बागपत के कलक्ट्रेट लोकमंच पर आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Amrit Mahotsava) कार्यक्रम और वाणिज्य सप्ताह के अंतर्गत एक्सपर्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसमें सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह (MP Satyapal Singh) व जिलाधिकारी राजकमल यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान वाणिज्य से जुड़े समस्त उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में विचार गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन भी हुआ. इस दौरान सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि, दिल्ली से सटे बागपत जनपद में व्यापार को बढ़ावा मिले जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के आयाम खुले. जिस तरह से कृषि प्रधान देश है उसी तरीके से इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में भी बागपत आगे बढ़ेगा और जन-जन में बागपत का नाम होगा. बागपत में चार सौ करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट होता है, यह आने वाले समय में बढ़ेगा. चूंकि यहां उद्योग धंधे भी आएंगे और रोजगार भी बढ़ेगा.
बागपत से विदेशों में निर्यात
आज बागपत के अंदर एक्सपर्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. हमारे बागपत में भी ऐसे उद्योग धंधे हैं जो अपनी प्रोडेक्ट को अपने उत्पाद को देश से बाहर जो निर्यात करते हैं. मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि, जहां बागपत जनपद के अंदर 3300 छोटी बड़ी फैक्ट्रियां हैं, लेकिन उनमें कई फैक्ट्रियां बहुत अच्छा काम कर रही है।. हमारे रिम धुरे वाले, हमारे हैंडलूम और पत्थर वाले ये कई ऐसे प्रोडेक्ट हैं, जो हमारे बागपत से विदेशों में निर्यात होते हैं और मैं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का भी अभिनंनद करना चाहूंगा कि, उन्होंने एक जिला एक उत्पाद, इस तरह करके एक जिले के अंदर जिसमें हमारे यहां हैंडलूम का किया है. हैंडलूम को आगे बढ़ाने के लिए किया है. लगभग चार सौ करोड़ रुपए का एक्पोर्ट अपने जनपद से होता है.
बागपत का हो रहा है विकास
जिस तरह से बागपत में परिस्थितियां जिस तरह की सड़कें बन रही हैं. बिजली की उपलब्धता है और अच्छे अधिकारी भी हैं. लोगों को उसमें ज्यादा चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं, और अच्छी मेन पावर तैयार हो रहे हैं. हम दिल्ली के इतने पास है कि उसका फायदा उठा सकते हैं. जितने भी लोग एक्सपोर् कर रहे हैं उनका भी मैं अभिनंदन करना चाहता हूं. जिस तरह का माहौल बागपत में बना है उससे हमारा एक्सपोर्ट और भी बढेगा. नए-नए उद्योग बागपत के अंदर आएंगे और हमारे नौजवान और दूसरे लोगों को रोजगार भी मिलेंगे. बागपत में जो हाईवे में कमी की बात है उसमें संबंधित विभाग को जांच कर कंपनी को ब्लैकलिस्ट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें.