UP News: बदायूं में पुलिस चौकी में युवक की पिटाई करने वाले दारोगा पर एक्शन, पुलिस विभाग ने की ये कार्रवाई
Badaun News: बदायूं के वजीरगंज थाना इलाके की बगरैन पुलिस चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे एक युवक की चौकी इंचार्ज ने बुरी तरह पिटाई की. वहीं वीडियो बनता देख चौकी इंचार्ज भाग खड़े हुए थे.
Badaun Police Chowki Assault Case: उत्तर प्रदेश (UP) के बदायूं में एक अनुसूचित जाति के युवक की पुलिस चौकी के अंदर बेरहमी से पिटाई के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिक जांच बिसौली क्षेत्राधिकारी से कराने के बाद चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं विभागीय कार्रवाई के लिए जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारी मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं.
गौरतलब है कि बदायूं के वजीरगंज थाना इलाके की बगरैन पुलिस चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे एक युवक की चौकी इंचार्ज ने बुरी तरह पिटाई की. वहीं वीडियो बनता देख चौकी इंचार्ज भाग खड़े हुए थे. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल, सिसैया गांव के रहने वाले पिंटू जाटव पुत्र नंदराम का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पिंटू शिकायत लेकर कार्रवाई की आस में पुलिस चौकी पहुंचा तो दारोगा का दिमाग पहले से गर्म था, बिना कुछ पूछे पट्टा हाथों में लेकर उस पर टूट पड़े.
'ठीक से मार लो. इतने पट्टो से क्या होगा'
दारोगा ने देखते ही देखते पिंटू पर अनगिनत पट्टे बरसा दिए. पीड़ित भी कम नहीं था. उसने पेंट उतार दी और दारोगा से कहा, "ठीक से मार लो. इतने पट्टो से क्या होगा, जितने पैसे लिए हैं, उतनी पिटाई तो लगाओगे ही. इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. दारोगा सुशील कुमार विश्नोई ने भी वीडियो बनता देख लिया और मुंह छिपाते हुए अपने कमरे की तरफ भाग गए. अभी तक इस मामले पर किसी पुलिस के अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है. पुलिस चौकी में युवक की पिटाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- UP News: क्या फिर से BJP के साथ आएंगे ओपी राजभर? डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बयान से अटकलें तेज