UP Politics: मायावती की हरी झंडी के बाद आकाश आनंद ने बनाया नया प्लान, अब करेंगे ये काम
BSP News: बहुजन समाज पार्टी आगामी चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हरियाणा में आगामी दिनों में चुनाव है और इस कारण मायावती के भतीजे आकाश आनंद वहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दौरा करेंगे.
Bahujan Samaj Party Latest News: बहुजन समाज पार्टी की 2024 के लोकसभा चुनाव में शून्य सीटें आने के बाद अपने आगामी चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाते हुए उन्हें अपना उत्तराधिकारी भी बनाया है.
आकाश आनंद संगठन का विस्तार करने के लिए अगस्त के पहले हफ्ते में राज्यों के दौरे पर निकलने वाले हैं और इसकी शुरुआत हरियाणा से वह कर सकते हैं. हरियाणा में आगामी दिनों में चुनाव है और इस कारण आकाश आनंद वहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दौरा करेंगे और इसके साथ ही पूरे देश में दलितों को एकजुट करने की कवायद शुरू करेंगे.
आकाश आनंद अलग-अलग राज्यों में करेंगे रैलियां
सूत्रों की माने तो बसपा के दिल्ली स्थित कार्यालय पर आकाश आनंद के दौरे को लेकर कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं और उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है. आकाश आनंद ने जिस तरीके से 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम से लेकर मध्य उत्तर प्रदेश तक अलग-अलग रैलियां की और उसमें उनके तेवर से जिस तरीके से दलित एकजुट हुआ उसको देखते हुए अब अन्य राज्यों में भी आकाश आनंद की डिमांड बढ़ गई है. इसी कारण अब आकाश आनंद को अलग-अलग राज्यों में बुलाया जा रहा है.
दलित वोट बैंक पर पकड़ बनाने की करेंगे कोशिश
बहुजन समाज पार्टी में सामने इस वक्त सेकंड लाइन लीडरशिप के नेताओं की बड़ी कमी है. बसपा के कई कद्दावर नेता पिछले डेढ़ दशक में पार्टी छोड़कर अलग-अलग दलों में जा चुके हैं. अब बसपा युवा चेहरे के तौर पर आकाश आनंद को स्थापित कर युवाओं के बीच में उनकी पकड़ मजबूत करना चाहती है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इसकी सहमति दे दी है. आकाश आनंद अपने अलग-अलग राज्यों के दौर में पार्टी के लिए संभावनाएं तलाशने के साथ ही दलित वोट बैंक को पार्टी के पक्ष में लाने की कोशिश करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, अब BJP से होगी जोरदार भिड़ंत