Bahraich News: बहराइच में चोरी से खरीदी गई 45 कुंतल सरिया बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार
UP News: यूपी में बहराइच थाना रिसिया में सरिया चोरी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं दो लोग फरार हैं. पुलिस ने ब्रिकी हेतु जा रही 45 कुंतल सरिया और ट्रैक्टर को भी बरामद किया हैं.
Bahraich Crime News: यूपी के बहराइच में थाना रिसिया के बलिदान पुरवा में स्थित जल जीवन मिशन के गोदाम में लगातार चोरी हो रही थी. लेकिन चोर का पता नहीं चल रहा था. आखिरकार पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए तीन आरोपियों में दो प्रसिद्ध इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है दोनों के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं चोरी कर बेची गई 45 कुंतल सरिया पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली पर लदी हुई बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि गोदाम से चोरी से बेचने वाले दो चौकीदार अभियुक्त फरार है. पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने जेल रवाना कर दिया है.
चोरी कार्य में फिरोज पुत्र रोशन खान निवासी देवी पुरा,साहिल उर्फ सूफियान पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी बिबिया पुर,थाना मटेरा, फरहान पुत्र जहीरूद्दीन निवासी भगवान पुर माफी थाना राम गांव शामिल थे. जिसका मुकदमा 457,380 दर्ज हुआ पुलिस ने फिरोज, साहिल, फरमान को गिरफ्तार कर लिया. बिक्री हेतु जा रही 45 कुंतल सरिया पंच पुरवा से सुकई पुरवा चकिया समय जाने वाले मार्ग से ट्रैक्टर ट्राली सहित बरामद कर लिया. सुफियान व फिरोज अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं उनकी रील लाखों दर्शक पसंद करते हैं ऐसे में रील बनाते-बनाते चोरी को अंजाम दे बैठे अब वह सलाखों के पीछे हैं
10 टन से अधिक सरिया की शिकायत हुई थी दर्ज
थाना रिसिया के ग्रामीण इलाके बलिदान पुरवा में जल जीवन मिशन भारत सरकार के हर घर में जल परियोजना के गोदाम बनाया गया था. जिसमे पाइप से लेकर सरिया तक स्टोर किया गया था. यह निर्माण कार्य तेलंगाना के हैदराबाद की जी वी आर इंफ्राटेक प्रा लिमिटेड को पानी टंकी का निर्माण का ठेका मिला था. बीते कुछ माह से सरिया चोरी की शिकायत मिल रही है. इस सरिया के सप्लायर जिंदल कंपनी है. शनिवार को नवीन रेड्डी प्रोजेक्ट मैनेजर निवासी हैदराबाद तेलंगाना निवासी ने थाना रिसिया पर तहरीर देकर गोदाम से कुछ महीनों से मैं करीब लगभग 10 टन से अधिक सरिया चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.
तीन गिरफ्तार दो लोग फरार
तहरीर में चौकीदार कमलेश गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी मरौचा थाना फखरपुर, बबलू पुत्र परशुराम निवासी खोरिया शफीक ,देहात कोतवाली बहराइच को सुरक्षा हेतु नियुक्त कर रखा था. बीते माह से कई बार सरिया की चोरी हो चुकी थी. सरिया मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और शातिर तक पता लगाने में कामयाब हो गई. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और दो लोग फरार हैं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर थाना रसिया की पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है बाकी की तलाश जारी है.