UP News: प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, धारदार हथियार से कर दी हत्या
Bahraich Murder: इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने बताया कि ककरा निवादा कोतवाली देहात क्षेत्र का एक गांव है. इस मामले में आरोपी पति सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
![UP News: प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, धारदार हथियार से कर दी हत्या Bahraich a Husband Murder Wife Lover due to illigal affair now Police Arrested Accused Husband ANN UP News: प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, धारदार हथियार से कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/cad0663ee550241ef74a1e509daf77ae1688823000847487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी के बहराइच के कोतवाली देहात इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में देखकर हैरतअंगेज घटना को अंजाम दिया है. पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखते ही आगबबूला होकर पति ने अपनी पत्नी एवं उसके प्रेमी पर धारदार बाँके से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पति द्वारा किये गए हमले में प्रेमी की मौत हो गयी जबकि पत्नी को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
धारदार हथियार के हमले से प्रेमी की मौत
बताया जा रहा है कोतवाली देहात इलाके के ककरा गाँव मे सुरेंद्र यादव की पत्नी ने अपने प्रेमी को लल्लू को मिलने बुलाया तभी इसकी भनक सुरेंद्र यादव को लग गई. लल्लू यादव के घर पहुंचते ही सुरेंद्र यादव ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी और लल्लू यादव परिवार कर दिया जिसमें लल्लू यादव की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
हथियारी पति पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि ककरा निवादा कोतवाली देहात क्षेत्र का एक गांव है. जिसमें कि सुरेन्द्र यादव जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष है. इनकी पत्नी की इसी गांव के लल्लू यादव के साथ दोस्ती थी, सुरेंद्र यादव ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा जिसके बाद उसने धारदार हथियार से वार करते हुए लल्लू यादव की हत्या कर दी. सुरेन्द्र यादव की गिरफ्तारी की जा चुकी है, उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल की बरामदगी हो गयी है, लल्लू यादव के शव का पंचायतनामा-पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. एफआईआर दर्ज कराई गई है और मामले में शेष कार्रवाई की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)