UP News: बहराइच (Bahraich) के मोतीपुर (Motipur) इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. ये सड़क हादसा लखीमपुर (Lakhimpur) बहराइच राज्यमार्ग हुआ है. एनएच में श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रैवलर गाड़ी और ट्रक के बीच भीषड़ टक्कर हुई. इसमें टेंपो ट्रैवलर में सवार एक महिला समेत 6 श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. 


4 की हालत नाजुक
बहराइच में लखीमपुर बहराइच राज्यमार्ग पर टेंपो ट्रैवलर और ट्रक में भीषड़ टक्कर से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस दुर्घटना में 9 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिसमें से 4 की हालत नाजुक बनी हुई है. ये सभी श्रद्धालु कर्नाटक से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद से ही इलाके में चीख पुकार मची हुई है. स्थानीय नागरिक हादसे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं. ये घटना बहराइच के मोतीपुर इलाके के नैनीहां में हुई है. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. 


हिंदुओं को लेकर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, सरकार पर आरोप लगाते हुए मुसलमानों से की ये अपील


सीएम ने जातया शोक
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है. इस घटना को लेकर सीएम कार्यालय द्वारा ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा, "सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं."


ये भी पढ़ें-


Kanpur News: गंदगी देख आग बबूला हुईं मेयर, 1 हफ्ते के अंदर 124 मंदिरों को कब्जा मुक्त करने का दिया आदेश