बहराइच में भेड़ियों के बाद जंगली सियारों की दहशत, अलग-अलग गांवों में 20 लोगों पर किया हमला
UP Jackal Attack: बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद अब आंवला में जंगली सियारों का आतंक है. वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सियार अभी भी पकड़ से बाहर हैं. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
Bahraich Jackal Attack: यूपी के बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद अब पशुधन मंत्री की विधानसभा आंवला में क्षेत्र में जंगली सियारों से दहशत है. आँवला के अलग-अलग गांव में सियारों के काटने से 20 लोग घायल हुए है. बच्चों समेत क्षेत्र के 20 लोगों पर सियारों ने हमला करके जख्मी कर दिया है. जिसमे 6 लोग गंभीर घायल है. वही इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग ने देर रात तक क्षेत्र में डेरा डालकर सर्च ऑपरेशन चलाया. मगर अब तक जंगली सियार पकड़ से बाहर बने हुए हैं.
दरअसल आंवला के रामनगर के अलग अलग गांव में सियार ने 20 ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोग अपने अपने घर चले गए तो वही करीब 6 लोग ज्यादा गंभीर थे जिन्हे जिला अस्पताल भेजा गया. जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वो लोग भी अपने अपने घर चले गए. वही जंगली सियार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही है. हालांकि ग्रामीण भेड़िए की बात कर रहे है.
क्या बोले चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार
वहीं इस मामले में आंवला के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि गांव वालों के अनुसार सिर कटा (जंगली सियार) के काटे हुए कुल 20 मरीज आए थे. जिनमे से 11 को रामनगर बाकी 9 को आंवला CHC पर उपचार किया गया था, जिनमें से 3 को बरेली के जिला अस्पताल ARS लगवाने के लिए भेज दिया गया था.
बहराइच में भेड़ियों से 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच में जुलाई महीने से अब तक कुल 11 लोगों की मौत भेड़ियों के हमले में हो चुकी है. मंगलवार की रात 11 साल की एक बच्ची को भी भेड़िये ने अपना शिकार बना लिया.वन विभाग का कहना है कि इन हमलों के लिए 6 भेड़ियों का एक पैक जिम्मेदार है, जिसमें से 5 भेड़ियों को पहले ही पकड़ लिया गया है. लेकिन एक भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर है और संभवत: मंगलवार को हुआ हमला इसी भेड़िया ने किया है.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर प्रमोद तिवारी बोले- ये मोदी सरकार पर तमाचा