Bahraich Wolf Attack: यूपी के बहराइच के महसी इलाके में भेड़िये का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, कहीं ना कहीं भेड़िया रोजाना हमले कर रहा है. आज देर रात विधायक सुरेश्वर सिंह के गांव में भेड़िये ने एक बकरी पर हमला कर दिया. जिसमें बकरी की मौत हो गई गांव वालों की शोर गुल मचाने पर भेड़िया बकरी छोड़कर भाग गया. सूचना मिलते ही विधायक सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और अपनी राइफल व टार्च लेकर गांव वालों के साथ गन्ने के खेतों में तलाश करने लगे.


दरअसल पूरा मामला बहराइच के महसी इलाके के सिसैया चूड़ामणि गांव की है. जहां पर विधायक सुरेश्वर सिंह आदमखोर भेड़िये की तलाश में ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेतों की खाक छान रहे है. वन विभाग की टीम के साथ कई किलोमीटर खेतों में कांम्बिग की परंतु अंधेरा का फायदा उठाकर नरभक्षी भेड़िया फरार होने में कामयाब हो गया गांव में एक बकरी पर हमला किया था इसकी सूचना पर विधायक पहुंचे थे.


सीएम योगी ने पीड़ित के परिजन से की थी मुलाकात
बहराइच के महसी इलाके में पिछले 2 महीने से नरभक्षी भेड़िए का आतंक जारी है. भेड़िए के हमले में 9 मासूमों समेत 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं वन विभाग ने अभी तक 5 भेड़ियों का रेस्क्यू किया है. अब एक भेड़िया पकड़ा जाना बाकी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महसी पहुंचकर मृतकों व घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी हौसला आफजाई की थी.


भेड़िये का हमला लगातार जारी
आदमखोर भेड़िए को पकड़े जाने के लिए सीएम योगी ने वन विभाग व प्रशासन को लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. लेकिन उसके बावजूद लगातार आदमखोर भेड़िए के हमले लगातार जारी है. वहीं विधायक सुरेश्वर सिंह लगातार अपनी जनता की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में डटकर ऑपरेशन भेड़िया को अंजाम देने में लगे हुए हैं. लेकिन सवाल यह है कि आदमखोर भेड़िया कब गिरफ्त में आएगा. आखिर विधायक को क्यों उठाना पड़ी दोबारा राइफल क्या वन विभाग ग्रामीणों की मदद नहीं कर रहा है .


ये भी पढ़ें: Delhi CM: यूपी के इस इलाके से है आतिशी का गहरा नाता, 18 साल पहले यहीं लिए थे सात फेरे