UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में दहेज में बुलेट न मिलने की वजह से लड़के वालों ने बारात लाने से मना कर दिया. वही लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे. बारात का इंतजाम किया, खाना बनवाया लेकिन बाराती नहीं आए. मामला नानपारा कोतवाली के बंजरिया गांव का है. लड़की के पिता ने लड़का पक्ष के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बंजरिया गांव के रहने वाले नियामत अली ने अपनी लड़की की शादी डेढ़ साल पहले श्रावस्ती जिले के बहोरवा गांव निवासी इस्माईल से तय की थी. कुछ दिन पहले लड़का-लड़की की मंगनी भी हो गई थी. दोनों परिवारों में दहेज को लेकर लेन-देन भी हुआ और एक महीना पहले 20 जून 2023 को शादी की डेट भी तय हो गई थी. मंगनी के बाद लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को फोन करके बुलेट की मांग की. लड़की पक्ष गरीब होने की वजह से देने में असमर्थता जताने लगे लेकिन ग्रामीणों को जब बात पता चली तो ग्रामीणों ने चंदा लगाकर बुलेट मोटरसाइकिल देने को कहा.


शादी न होने से लड़की के घरवाले परेशान


20 जून के दिन जब शादी के लिए पूरी तैयारी हो गई, लेकिन जब देर रात तक बारात नहीं आई तो लड़की के पिता ने लड़के के पिता को फोन किया. लड़के के पिता ने बुलेट अभी तक नहीं देने की बात कही और कहा कि पहले बुलेट दें फिर बारात आएगी. शादी की रात निकल जाने के बाद लड़की के पिता ने नानपारा कोतवाली में लड़के पक्ष के खिलाफ शिकायती पत्र दिया. लड़की की शादी न होने से घरवाले अब परेशान हैं. वही पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.


एसपी सिटी ने क्या कहा?


एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामला नानपारा थाना क्षेत्र के एक गांव है, जहां पर एक बच्ची की शादी होनी थी और श्रावस्ती से बारात आनी थी. लड़के वाले बारात नहीं लाए और इनकी शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई. हिफाजत अली ने एक प्रार्थना पत्र दिया है कि हमारी भतीजी की शादी तय थी और लड़के पक्ष वाले बारात लेकर नहीं आए. सारे प्रकरणों की जांच कराई जा रही है और जो भी उसमें वैधानिक कार्रवाई होगी, उसको कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें- UP News: सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, दो घायल