Bahraich Violence Live Updates: बहराइच में तनाव जारी, नगीना सांसद चंद्रशेखर बोले- लापरवाही के कारण पूरा जनपद आग की लपटों में

Bahraich Violence Live Updates: UP के बहराइच में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. दूसरे दिन भी दंगा भड़क गया और इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 14 Oct 2024 03:26 PM
नगीना सांसद चंद्रशेखर ने पूछे ये सवाल

बहराइच मामले में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासनिक लापरवाही के कारण पूरा जनपद आग की लपेटों में जला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आप जिस पद पर हैं, उस पद की संवैधानिक गरिमा होती है। मेरा आपसे निवेदन है कि आम जनता को अपनी हठधर्मिता की भेंट न चढ़ाएँ। दंगों में संलिप्त दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ जन साधारण में विश्वास व सुरक्षा बहाली की जाए।

संजय निषाद बोले- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो

बहराइच हिंसा पर यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा, "मैं इस घटना की निंदा करता हूं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमें समझना चाहिए कि जो पार्टियां एक धर्म विशेष को संरक्षण दे रही हैं, उन्हें उनके समर्थन में बयान कैसे जारी करना चाहिए. जो लोग उन्हें बचा रहे हैं, जो हिंसा कर रहे हैं, उन्हें सवालों का जवाब देना चाहिए.. ऐसी घटनाएं पिछली सरकारों के शासन में भी हुई हैं. कार्रवाई की जा रही है."

श्रावस्ती में दिखा बहराइच का असर

बहराइच में हुए मूर्ति विसर्जन में हिंसा का श्रावस्ती में दिखा असर. हिंसा बवाल को लेकर हिंदू संगठन के लोगो में दिखा आक्रोश. बाजार बंद कर सड़को पर उतरे लोग,जुलूस के साथ किया विरोध प्रदर्शन. मूर्ति विसर्जन लेकर जा रहे हिंदुओं पर विशेष समुदाय के लोगों के हमले में एक व्यक्ति की मौत,करीब दर्जन भर लोग हुए थे घायल. जिले के गिलौला बाजार कस्बे को बंद करके लोग कर रहे थे प्रदर्शन. हिंदू समुदाय के लोग हमला करने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही का कर रहे मांग. . मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों की तलाशी करने का कर रहे मांग. पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी समझा बुझाकर लोगों को किया गया शांत.

क्या है बहराइच का मामला?

बहराइच में महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में गाने को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे दुर्गा प्रतिमा खंडित होने पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तो दूसरे समुदाय के लोगों ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. उसे बचाने पहुंचे राजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का पूरे जिले में विरोध शुरू हो गया. विसर्जन कमेटी के लोगों ने बहराइच-सीतापुर हाईवे पर चहलारी घाट पुल के पास जाम लगा प्रदर्शन शुरू कर दिया. बहराइच-लखनऊ हाईवे भी जाम कर दिया गया. इसके विरोध में प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव हुआ था.

कानूनी रूप से सख्त सजा दी जाएगी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिखा कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द को  बिगाड़ने एवं प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ के प्रयास सफल नहीं होने दिए जाएंगे. दंगाइयों को संरक्षण देने वालों एवं दोषियों को कानूनी रूप से सख्त सजा दी जाएगी. पीड़ितों को न्याय मिलेगा. मेरी अपील है कि प्रदेश के सभी नागरिक शांति एवं धैर्य बनाए रखें.

बहराइच की डीएम ने क्या कहा?

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में देवी प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान विवाद हो गया तथा एक व्यक्ति को गोली लगने के बाद स्थिति बिगड़ गई. इस घटना के चलते फखरपुर कस्बे सहित कुछ अन्य स्थानों पर मूर्ति विसर्जन रूक गया था, लेकिन रविवार देर रात विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हो गया .

Bahraich Violence Updates: दुकान से कथित गोलीबारी हुई

बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने रविवार रात संवाददाताओं को बताया था, 'महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में तनाव था. जब जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद, पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. अशांति प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं.'उन्होंने कहा कि इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और हिंसा प्रभावित इलाके के सीसीटीवी फुटेज देख कर अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.शुक्ला ने कहा, 'घटना के सिलसिले में सलमान नामक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि उसकी दुकान से कथित गोलीबारी हुई थी. संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.' 

Bahraich Violence Updates:लोग प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे

इस बीच, सोशल मीडिया पर आए वीडियो में लोग प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. जिले से कुछ वाहनों में आग लगाए जाने की भी खबरें आई हैं. रविवार को मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए एक जुलूस निकाला गया था. इस दौरान हुई हिंसा में एक युवक की जान चली गई और पथराव में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. 

Bahraich Live Updates:अमिताभ यश घटनास्थल पर पहुंच गए

बहराइच जिले के एक गांव में रविवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है तथा सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसा में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है.उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने को बताया कि सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश  घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

Bahraich News: घरों और दुकानों में आगजनी

बहराइच में बवाल जारी है. महसी इलाके में आधा दर्जन घरों में आगजनी की गई. भीड़ ने दुकानों और गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया.

हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी- एसपी वृंदा शुक्ला

बहराइच की घटना पर बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला कहती हैं, "हम पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा रहे हैं. हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. हम उन सभी उपद्रवियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं जो परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है."

शांति बहाल करने में अपना योगदान दें- समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद

बहराइच हिंसा पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "मैं बहराइच के निवासियों और समाज के सभी वर्गों से अपील करता हूं कि वे वहां शांति बहाल करने में अपना योगदान दें. यह दिल दहला देने वाली और दर्दनाक घटना है. अगर पुलिस की तैयारी ठीक होती तो ऐसी घटना नहीं होती. प्रदेश में कानून-व्यवस्था और लोगों के बीच भाईचारा बनाए रखना सीएम और प्रशासन की जिम्मेदारी है."

सपा का आरोप - उपचुनाव प्रभावित करने के लिए बहराइच दंगा कराया

बहराइच में सांप्रदायिक तनाव को लेकर वीरेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस हिंसक घटना के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. लेकिन सरकारी इस घटना के माध्यम से आने वाले उपचुनाव में लाभ लेगी. बटोगे तो कटोगे जैसे नारों को बुलंद करेगी. बहराइच की घटना को लेकर भ्रमित करेगी. सरकार का दावा था की हमारे कार्यकाल में दंगे नहीं होते लेकिन यह क्या हो रहा है.  इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की एक विशेष जाति को निशाना बनाया जाता है. जबकि हमारे समाज का गौरव कहे जाने वाले यादव बंधुओ द्वारा सभी परंपराओं को अपने सर पर कंधे पर उठाया जाता है.

मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

वहीं बहराइच मामले पर CM ने खुद कमान संभाल ली है.  मुख्यमंत्री ने बहराइच पर रिपोर्ट मांगी है.  बहराइच पर शाम तक रिपोर्ट CM के पास आएगी. अगर वह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए तो डीजीपी और सीएस मौके पर जाएंगे. जानकारी के अनुसार सीएम ने जिलाधिकारी से बात की है.

बहराइच में तीस उपद्रवी हिरासत में लिये गये

बहराइच मामले पर होम Sec संजीव गुप्ता ,ADG LO अमिताभ यश मौक़े पर पहुँचे गये हैं. संजीव गुप्ता Home secretary हैं.  प्रमुख सचिव CM संजय प्रसाद ने जानकारी दी  है.
तीस उपद्रवी हिरासत में लिये गये. सीएम योगी के निर्देश पर होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता एवं adg लॉ एंड ऑर्डर मौक़े पर पहुँचे ।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की अपील

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी. दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा. प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा. सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूँ.

डीजीपी जा सकते हैं बहराइच

आज शाम डीजीपी जा सकते हैं बहराइच, साथ में CS मनोज सिंह के भी जाने की सम्भावना है. वहीं  ACS होम दीपक कुमार, ADG LO अमिताभ यश मौक़े पर पहुँचे

प्रियंका गांधी वाड्रा की मांग- सख्त एक्शन ले सरकार

बहराइच बवाल पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें.

SP वृंदा शुक्ला बोलीं- हालात काबू में

वृंदा शुक्ला (एसपी, बहराइच) ने कहा, जो आगजननी हुई है उस पर तेजी से काबू पाया जा रहा है, किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. हालात काबू में है.

वधेश प्रसाद ने कहा- ये बहुत ही दुखद

 बहराइच मे हुई घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "ये बहुत ही दुखद है इस मौके पर सभी से निवेदन है कि सभी सौहार्द कायम करने में और आगे कोई घटना न हो तथा शांति कायम करने में अपना हर तरह से योगदान दे...ये घटना जांच का विषय है..."

पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस

बहराइच में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया. महासी के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

DM बहराइच ने क्या कहा?

डीएम बहराइच ने कहा, "हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

बहराइच में एक और जगह आगजनी, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

सीएम योगी ने डीजीपी से ली जानकारी, बैठक में ये अफसर मौजूद

बहराइच में बवाल को लेकर  CM योगी  एक्शन में हैं. CM योगी ने DGP से हालात की जानकारी ली है. CM योगी ने DGP को कई अहम निर्देश दिए है. जरूरत पड़ने पर अधिकारी  बहराइच भेजे जाएंगे . लखनऊ से भी वरिष्ठ अधिकारी भेजे जा सकते हैं बहराइच. CM ने आज क़ानून व्यवस्था की बैठक की.अपने आवास पर बैठक की. बैठक में DGP प्रशांत कुमार ADG LO अमिताभ यश ACS होम दीपक कुमार CM के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मौजूद रह . CM का सख़्त निर्देश दोषियों को नहीं छोड़ेंगे .

सीएम योगी ने डीजीपी से ली जानकारी, बैठक में ये अफसर मौजूद

बहराइच में बवाल को लेकर  CM योगी  एक्शन में हैं. CM योगी ने DGP से हालात की जानकारी ली है. CM योगी ने DGP को कई अहम निर्देश दिए है. जरूरत पड़ने पर अधिकारी  बहराइच भेजे जाएंगे . लखनऊ से भी वरिष्ठ अधिकारी भेजे जा सकते हैं बहराइच. CM ने आज क़ानून व्यवस्था की बैठक की.अपने आवास पर बैठक की. बैठक में DGP प्रशांत कुमार ADG LO अमिताभ यश ACS होम दीपक कुमार CM के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मौजूद रह . CM का सख़्त निर्देश दोषियों को नहीं छोड़ेंगे .

Bahraich News: बहराइच में बवाल

बहराइच में बवाल के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

 शाहनवाज हुसैन बोले- राजनीतिक रोटी सेंक रहा विपक्ष

 शाहनवाज हुसैन ने कहा कि  ये दुखद है कि दुर्गा पूजा विसर्जन पर लगातार पथराव हो रहा है, लेकिन योगी आदित्यनाथ और प्रशासन इसे काबू करने में जुटी है.  सपा और कांग्रेस तो हमेशा से ऐसी घटनाओं पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने में जुटे रहते हैं  लेकिन देश की जनता बहकने वाली नहीं है.

सीएम को इस्तीफा देकर मठ जाना चाहिये- अजय राय

बहराइच पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि बहाराईच में गोली चली है. पूरे राज्य में जंगल राज्य है. सीएम को इस्तीफा देकर मठ जाना चाहिये कभी अल्पसंख्यक को मारा जा रहा है. कभी अगड़ों को मारा जा रहा है. 

हीरो गाड़ी के शो रूम से आगजनी, अस्पताल भी फूंका

बहराइच में हिंसा जारी है. हीरो गाड़ी की एजेंसी में आग लगा दी गई है. वहीं अस्पताल भी फूंक दिया गया. मौके पर पुलिस पहुंची है.

सीएम योगी एक्शन में , विधायक की बात माने ग्रामीण

बहराइच में हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं. सीएम ने डीजीपी से बात कर के ताजा अपडेट लिया है. सूत्रों के अनुसार जरूरत पड़ने पर लखनऊ से सीनियर अफसर बहराइच भेजे जा सकते हैं. दूसरी ओर विधायक के मनाने पर मृतक राम गोपाल मिश्र के परिजन अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले गए. सीएम से बात कर के विधायक परिजनों से मिलने आए और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

दोषियों के घर बुल्डोजर चले और एक्शन हो- चश्मदीद

विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने कहा कि इस मामले में दोषियों के घर बुल्डोजर चले और एक्शन हो. हमें इंसाफ चाहिए. या तो प्रशासन एनकाउंटर करे या हमको छूट दे.  

20 अन्य लोगों के नाम अभी सामने नहीं आए...

जानकारी के अनुसार मौके पर विधायक सुरेश्वर सिंह,एसपी वृंदा शुक्ला मौजूद हैं. 6 लोग नामजद हैं और 20 अन्य लोगों का नाम अभी सामने नहीं आया है.

बहराइच में फिर हिंसा भड़क गई

बहराइच में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. उग्र भीड़ ने दुकान और कार में आग लगा दी है. जानकारी के अनुसार एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो- एसटी हसन

बहराइच मूर्ति विसर्जन हिंसा पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा कि किसी भी समुदाय को दूसरे समुदाय को भड़काना नहीं चाहिए. किसी भी समुदाय को दूसरे समुदाय पर पत्थरबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. सही तरीका यही है कि अपनी समस्या प्रशासन को बताएं. लेकिन लोग समुदायों को भड़काते हैं. नमाज के समय मस्जिदों के पास लाउडस्पीकर पर संगीत बजाते हैं. ज्यादातर जगहों पर जहां ऐसी झड़पें होती हैं, वह हिंदू-मुस्लिम हिंसा में बदल जाती हैं. इससे देश और समाज कमजोर होता है. कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

नून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो- एसट

बहराइच मूर्ति विसर्जन हिंसा पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा कि किसी भी समुदाय को दूसरे समुदाय को भड़काना नहीं चाहिए. किसी भी समुदाय को दूसरे समुदाय पर पत्थरबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. सही तरीका यही है कि अपनी समस्या प्रशासन को बताएं. लेकिन लोग समुदायों को भड़काते हैं. नमाज के समय मस्जिदों के पास लाउडस्पीकर पर संगीत बजाते हैं. ज्यादातर जगहों पर जहां ऐसी झड़पें होती हैं, वह हिंदू-मुस्लिम हिंसा में बदल जाती हैं. इससे देश और समाज कमजोर होता है. कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजारी, मुआवजे की मांग

थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीण उग्र हुए. हाथों में लाठी डंडा लेकर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे के साथ कर रहे जमकर प्रदर्शन.  मुआवजे के बाद युवक के शव का परिजन करेंगे दाह संस्कार. हरदी थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव पुलिस छावनी में तब्दील.

दुर्गा विसर्जन शुरू

बहराइच में घटना को लेकर जिले में दुर्गा विसर्जन रोका गया था. जिले के भर में मूर्ति रोककर जमकर नारेबाजी  हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए DIG व ADG पहुंचे. आला अधिकारियों के मनाने के बाद लोग .ADG एस.के प्रताप सिंह ने खड़े होकर कराया दुर्गा विसर्जन.

इस घटना पर क्या बोली बीजेपी?

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने हमला करके एक श्रद्धालु की हत्या कर दी.सीएम योगी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है.मुख्य आरोपी सहित कई लोगों पर मुकदमें दर्ज किए गए है.

पुलिस के खिलाफ ग्रामीण कर रहे नारेबाजी

गांव में तनाव का माहौल,पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से रामगोपाल मिश्रा की हत्या हुई.
ग्रामीणों ने कहा कि दूसरे पक्ष को पुलिस ने कुछ नहीं कहा,हमें लाठी मारा.

पुलिस ने रूट मार्च किया

महसी महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद पुलिस ने रूट मार्च किया.

बहराइच के चश्मदीद ने क्या बताया?

इस घटना में घायल विनय मिश्रा को सर में ,हाथ में कई जगह छोटे आई हैं. उन्होंने बताया कि 5 - 5:30 बजे के घटना है जब वह लोग विसर्जन करने के लिए मूर्ति लेकर आगे बढ़ रहे थे.  डीजे से गाना बज रहा था. मुस्लिम पक्ष ने डीजे बंद करने को कहा और जब हम लोगों ने मना किया उसके बाद बवाल हुआ. पहले ऊपर से ईट पत्थर फेके गए ,फिर लोग लाठियां लेकर निकले ,बांके चले. लोगों ने घरों में खींच खींच कर मारा पीटा, पहले से तैयारी थी मारने की.

फरार मुख्य आरोपी की तलाश जारी- बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला

बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया, "महासी के महाराजगंज इलाके में एक जुलूस मुस्लिम इलाके से होकर मस्जिद से गुजर रहा था. कुछ मुद्दों पर दोनों पक्षों में बहस हो गई.हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति पर गोली चलने से उसकी मौत हो गई.कई जगहों पर विसर्जन रोक दिया गया.स्थिति अब नियंत्रण में है और कई जगहों पर विसर्जन फिर से शुरू हो गया है.30 लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार मुख्य आरोपी की तलाश जारी है."

जांच चल रही है और स्थिति सामान्य है- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

बहराइच की घटना पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, "किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सजा मिलेगी. जांच चल रही है और स्थिति सामान्य है. दोषियों की पहचान की जा रही है. अगर पुलिस अधिकारी लापरवाह पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे."

बैकग्राउंड

Bahraich Violence Live Updates: उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच में दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में अभी तक 1 की मौत हो चुकी है वहीं कई लोग घायल हैं. एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा है कि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. 


बता दें यह घटना रविवार की है. कथित तौर पर डीजे बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया. इस घटना में एक शख्स की मौत भी हो गई. पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. 


इस घटना में घायल विनय मिश्रा को सर में ,हाथ में कई जगह छोटे आई हैं. उन्होंने बताया कि 5 - 5:30 बजे के घटना है जब वह लोग विसर्जन करने के लिए मूर्ति लेकर आगे बढ़ रहे थे.  डीजे से गाना बज रहा था. मुस्लिम पक्ष ने डीजे बंद करने को कहा और जब हम लोगों ने मना किया उसके बाद बवाल हुआ. 


घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महसी तहसील की प्रतिमा शांति पूर्वक विसर्जन के लिए जा रही थी. महराजगंज कस्बे में पहुंचने पर कस्बा निवासी सोनार अब्दुल हमीद अपने बेटे सबलू, सरफराज व फहीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाली गलौज शुरु कर दी. मूर्ति के साथ चल रहे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो छतों से पत्थरबाजी कर दी. जिसमें मां दुर्गा का हाथ खंडित हो गया. जिसके बाद विसर्जन रोक कर लोगों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया. आरोप है कि इस दौरान हमीद व उनके साथ मौजूद हजारों की भीड़ मौके पर पहुंची और उपद्रव शुरु कर दिया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. बहराइच जिले के महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर बज रहे गाने को लेकर विवाद हो गया.


गाने के विरोध में दूसरे समुदाय के युवकों ने गाली-गलौज की और छत से पत्थरबाजी कर दी. बताया जाता है कि पत्थर चलने से मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई. जिससे दूसरे समुदाय ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. आरोप है कि प्रदर्शन दौरान दूसरे समुदाय के लोग एक युवक को घर के अंदर पकड़ ले गए और गोली मार दी. जिससे रेहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.