बहराइच: सहकारी समितियों के माध्यम से जमा होंगे बिजली के बिल, लोगों को मिलेगी सहूलियत
विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. सहकारी समितियों के माध्यम से वो अपने बिजली के बिल जमा कर सकेंगे.
बहराइच: बिजली उपभोक्ताओं को बिल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहकारी समितियों और विद्युत विभाग के बीच सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते के माध्यम से कृषि समितियां ई-वॉलेट के माध्यम से विद्युत बिल का कलेक्शन करेंगी. इस सुविधा के शुरू हो जाने से अब विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. सहकारी समितियों के माध्यम से वो अपने बिजली के बिल जमा कर सकेंगे.
एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए समझौते से एक ओर जहां बैंक के व्यवसाय में वृद्धि होगी तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग को भी समय से बिजली का बिल मिलेगा. बहराइच डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव में मुख्यालय पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की उपस्थिति में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं बैंक के सचिव के द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि समझौते से बैंक और समिति की आय में वृद्धि होगी. इसके साथ-साथ बैंक के लाभ में गुणात्मक सुधार होने के साथ बैंक की साख अपने कृषि क्षेत्र के सदस्य और जमाकर्ताओं के बीच पुनर्स्थापित होगी. आम उपभोक्ता को बिजली का बिल जमा करने के लिए भटकना भी नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: