बहराइच एनकाउंटर पर इमरान मसूद ने कहा- उनका भी इलाज हो जो...
बहराइच एनकाउंटर कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने योगी सरकार से बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा है कि जिन्होंने दुकानें जलाईं, उनका भी इलाज हो.
Bahraich News: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा मामले में बहराइच पुलिस ने दो आरोपी - मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब, उत्तर प्रदेश STF के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए, जिन्हें बहराइच जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस ने बताया कि कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला ने कहा कि 5 आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई है, उनमें से 2 पुलिस की गोली से घायल हुए हैं. सरफराज और मोहम्मद तालिब को गोली लगी है.
उधर, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, 'दुकानें जलाने वाले दंगाइयों को भी सज़ा होनी चाहिए. दंगाइयों को किसी धर्म से क्यों जोड़ते हो? जिन्होंने पूरा बाज़ार जला दिया और महिलाओं से बदसलूकी की, उनका भी इलाज करना चाहिए.'
कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने बहराइच एनकाउंटर पर कहा, 'पूरे प्रदेश में इस प्रकार के एनकाउंटर रोज हो रहे हैं. क्या उस एनकाउंटर के पीछे कोई ठोस सबूत है?. बहराइच जल रहा है, लोगों के घर लूटे जा रहे हैं. प्रशासन की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वहां पर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और वहां पर शांति स्थापित करें.' इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, 'सरकार शुरू से ही फर्जी एनकाउंटर करा रही है. वे सिर्फ अपनी विफलता को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.'
Bahraich Encounter: एनकाउंटर के बाद ADG अमिताभ यश की पहली प्रतिक्रिया, सीएम योगी ने दिया ये निर्देश
STF चीफ ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, 'बहराइच में जो हिंसा, आगजनी और लूट-पाट की घटनाएं हुई हैं उसमें पुलिस, प्रशासन और सरकार की पूरी विफलता थी. कई घंटों तक बहराइच में आगजनी होती रही. वहां पुलिस नहीं पहुंची , प्रशासन नहीं पहुंचा और वहां दंगा भड़क गया... इसमें पूर्ण रूप से वहां का पुलिस-प्रशासन दोषी है जिसे मालूम था कि नवरात्रि के बाद लोग वहां जाएंगे... प्रदेश सरकार और वहां का प्रशासन इस घटना के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार था.'
वहीं एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया, 'थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई जिसमें सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए हैं. मामले में पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है..