Bahraich Encounter: उत्तर प्रदेश में बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज और तालिब गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए. उन पर बहराइच में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था. दोनों हिंसा के बाद से फरार चल रहे थे और नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे. अब इस एनकाउंटर के बाद रामगोपाल मिश्रा के पिता की प्रतिक्रिया आई है. 


रामगोपाल के पिता कैलाश नाथ मिश्र ने कहा कि हां हमको एनकाउंटर की जानकारी मिली है. एबीपी न्यूज से बातचीत में पुलिस के एक्शन से संतुष्ट हैं. सरकार से संतुष्ट हैं. जब हम सीएम से मिले थे तो हमको इनसाफ का भरोसा दिया था. हमको चलने फिरने में दिक्कत होती है. हमसे कहा गया था कि मदद की जाएगी और मदद की गई. पुलिस ने ठीक एक्शन किया है. सीएम से कैलाशनाथ ने कहा कि धन्यवाद मुख्यमंत्री जी. हमारी मदद की. हम उनके आभारी हैं.


क्या बोले अधिकारी
बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि जब पुलिस टीम हत्या के हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा क्षेत्र में गई थी, तो मोहम्मद सरफराज उर्फ ​​रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ ​​सबलू ने हत्या के हथियार को लोड करके रखा था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया.


बहराइच हिंसा: रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले आरोपी का एनकाउंटर


एसपी ने कहा कि आत्मरक्षा में, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. हमने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी 5 को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है. उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. उनका इलाज चल रहा है और वे जीवित हैं.


एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया, "थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई जिसमें सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए हैं. मामले में पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है."