बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस से मौत के मामले में शासन ने मृतक इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान दी है. सहायता देने बहराइच पहुंचे दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के सभापति रणविजय सिंह ने मृतक इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख का चेक सौंपा. मृतक इंस्पेक्टर के परिजनों को एक सर्टिफिकेट भी दिया गया है.


कोरोना संक्रमण से हुई थी मौत
बहराइच पहुंचे रणविजय सिंह सभापति दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति विधान परिषद ने बताया कि मनोज कुमार मिश्रा जो बहराइच में तैनात थे. वो ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते उनकी जान चली गई थी. उन्होंने बहराइच पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि कप्तान साहब ने भी अपने विभागीय कर्मचारी की जान बचाने का हरसंभव प्रयास किया साथ ही विभागीय कलेक्शन करके 30 लाख रुपए मृतक की पत्नी पूजा मिश्रा को दिए थे.


परिवार के सदस्य को मिले सरकारी नौकरी
रणविजय सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से भी इन्हें 50 लाख रुपए की धनराशि उनके अकाउंट में डलवा दी गई है. जिसको सौंपने लिए वो बहराइच आए थे. रणविजय सिंह ने मृतक के परिवार की ढांढस भी बंधाया. उन्होंने बताया कि हमने इनका प्रार्थना पत्र भी ले लिया है. उन्होंने कहा कि ''मैं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से विनती करूंगा कि जल्द ही परिवार में से किसी को सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान करें.'' इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें:



गोंडा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक व टेम्पो की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत


यूपी में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, CM बोले- दूसरे देशों के कारण भारत में संक्रमण का खतरा बरकरार