Bahraich Road Accident: बहराइच नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके से पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.


दरअसल यह पूरा मामला गोंडा बहराइच का है. जहां बहराइच लखीमपुर नेशनल हाईवे के नानपारा कोतवाली के अमरैया गांव के पास हादसा हुआ. गोंडा बहराइच हाईवे पर आर्यनगर चौराहा के पास ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके से मौत हो गई. वहीं 4 घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक देखते हुए. डॉक्टर ने सभी को गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. 


हादसे में तीन की मौत चार घायल
बहराइच रुपईडीहा हाईवे के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं अनियंत्रित ट्रक रोड के किनारे जा घुसा. हादसे में रुपईडीहा थाने के 3 लोगों की मौके से मौत हो गई. वहीं 4 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी होते ही मौके से पुलिस बल पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को कार से निकाला.वहीं आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. 

ये भी पढ़ें: UP News: फर्जी पुलिसवाला बनकर लूट और पुलिस पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार, इन धाराओं में FIR दर्ज