Bahraich News: यूपी के बहराइच में थाना फखरपुर क्षेत्र में जमीन विवाद ने खूनी रंग ले लिया. यहां के भिलौरा बांसू गांव के मजरा पहिया में एक शख्स ने अपने दादा को मौत को घाट उतार दिया और चाचा-चाची पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए, महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी देशराज को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन विवाद में दादा की हत्या
खबर के मुताबिक भिलौरा बांसू गांव के रहने वाले 65 साल के देशराज के परिवार में जमीन विवाद था, जिससे नाराज उसके पोते ने गुरुवार रात को उन पर हमला कर दिया और देशराज पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने पास में ही सो रहे अपने चाचा पर भी हमला किया, शोरगुल सुनकर जब उनकी पत्नी वहां पहुंची तो आरोपी ने चाची को भी नहीं बख्शा. तीनों को मरा हुआ समझकर हमलावर वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सुबह होने पर आसपास के लोगों को वारदात का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जमीनी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद उसने उन्हें रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और रात के अंधेरे में घर में घुस गया. पुलिस ने इस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.