Bahraich News: बहराइच में अजीबोगरीब मामला सामना आया है. जिस पत्नी के अपहरण और हत्या मामले आरोपी 12 साल से पुलिस और कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहा था, महिला अपनी बहन के घर सुरक्षित मिल गई. 12 साल बाद पत्नी के पता चलने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया. बहरहाल, मामले का खुलासा होते ही महिला का पति कंधई पुलिस को लेकर साली के घर पहुंचा. साली के घर पत्नी रामवती जिंदा मिल गई. बता दें कि पति पत्नी की हत्या और अपहरण मामले में जेल की हवा भी खा चुका है. साली के घर से बरामद होने पर पुलिस ने रामवती को वन स्टॉप सेंटर भिजवा दिया है. अधिकारियों का कहना है कि रामवती को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा और हत्या, अपहरण के मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.


पत्नी के अपहरण और हत्या मामले में पति काट आया था जेल


हैरान कर देननेवाला मामला बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र स्थित जमापुर गांव का है. जमापुर निवासी कंधई की शादी वर्ष 2006 में रामवती से हुई थी. 3 साल बाद वर्ष 2009 में रामवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. महिला के परिवारवालों ने कंधई समेत चार लोगों पर रामवती का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया. वर्ष 2017 में कोर्ट ने कंधई को 10 साल की सजा सुना दी. कंधई को छह महीने बाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई और जेल की सलाखों से बाहर आ गया. गुरुवार को रामवती अपनी बहन के घर पहुंची तो गांव में हलचल मच गई.


Baghpat News: शव में लात मारकर शराबी बेटा बोला- 'चल खड़ी हो मां, ड्रामा मत कर', बेटों से तंग आकर मां ने खाया जहर


12 साल बाद साली के घर जिंदा बरामद होने से लोग हैरान


मामले की जानकारी होने पर कंधई पुलिस और परिवार के सदस्यों को लेकर अपनी साली के घर पहुंच गया. साली के घर पर रामवती को देखकर सबके होश उड़ गए. जिस पत्नी को मुर्दा बताया जा रहा था, महिला सबके सामने जीती जागती खड़ी थी. पुलिस ने रामवती को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया. फिलहाल, महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है. एसपी ग्रामीण अशोक कुमार का कहना है कि रामवती 12 साल कहां रही? इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अपहरण और हत्या मामले में आगे की कार्यवाही के लिए रामवती को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.


Prayagraj: यहां गंगा और यमुना मचाती हैं जबरदस्त तबाही, फिर भी बाढ़ आने के लिए की जाती है प्रार्थना, जानिए- क्या है वजह