Bahraich News: नानपारा के इस गांव में नमाज के दौरान गिरी मस्जिद की छत, 2 की मौत, 7 नमाजी घायल
बहराइच (Bahraich) के नानपारा (Nanpara) कोतवाली के जुड़ा गांव में जुमे की नमाज पढ़ते वक्त मस्जिद की जर्जर छत गिर गई. इसमें अब तक 2 नमीजियों की मौत हो चुकी है जबकि 7 घायल हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित बहराइच (Bahraich) के नानपारा (Nanpara) कोतवाली के जुड़ा गांव में जुमे की नमाज पढ़ते वक्त मस्जिद की जर्जर छत गिर गई. उस वक्त नमाज अदा कर रहे लोगों के ऊपर ही छत गिर गई. जिससे मौके पर एक नमाजी की मौत हो गई. जबकि अस्पताल जाते समय दूसरे नमाजी ने दम तोड़ दिया. वहीं आधा दर्जन नमाजी घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा (CHC Nanpara) में भर्ती किया गया हैं. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया हैं.
क्या है मामला?
शुक्रवार को बहराइच के नानपारा थाना इलाके के जुड़ा गांव स्थित मस्जिद में नमाजी जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे. इस दौरान अचानक ही मस्जिद की छत भरभरा कर गिर गई. मस्जिद की छत जर्जर हो चुकी थी. छत गिरने से दो नमाजी की मौत हो चुकी है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया है. वहीं इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
क्या बोले एसएसपी?
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि जूड़ा गांव के मजरा खैरी पुरवा स्थित एक पुरानी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग एकत्रित हुए थे. इस दौरान मस्जिद की छत गिर गयी. जिससे मुलिम खान (45 साल) और नमाजी इशहाद (32 साल) की मौत हो गई है. जबकि मलबे से आठ लोगों को निकाला गया है.
उन्होंने बताया कि तीन लोगों की हालत गंभीर देखकर उन्हें बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया. जिसमें से नमाजी इशहाद की मौत हो गई. एएसपी ने बताया कि सात अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-