Bahraich Crime News: बहराइच में रिश्ता हुआ शर्मसार, दादी की हत्या कर पोता हुआ फरार
यूपी के बहराइच में आपसी विवाद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ऐसे ही घटना गुरुवार को नानपारा इलाके में घटित हुई. जहां जमीन के विवाद को लेकर पोते ने दादी को गोली मार दी.
UP News: यूपी के बहराइच (Bahraich) में आपसी विवाद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ऐसे ही घटना गुरुवार को नानपारा (Nanpara) इलाके में घटित हुई. जहां जमीन के विवाद को लेकर पोते ने दादी को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से दादी ने तड़प कर दम तोड़ दिया. घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आरोपी पोता गोली मारकर फरार हो गया.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि थाना नानपारा के केशवापुर निवासी मंगला देवी ने अपने हिस्से की जमीन को अपनी तीन बेटियों के नाम कर दिया था. कुछ जमीन का हिस्सा वो अपने पोते गुड्डू को देना चाहती थी. लेकिन गुड्डू की नाराजगी दादी के प्रति ज्यादा बढ़ गयी थी. गुड्डू नहीं चाहता था कि उसकी दादी जमीन को अपनी बेटियों के नाम करें. आखिरकार जमीन को लेकर विवाद बढ़ा और पोते ने दादी को ही मौत के घाट उतार दिया. सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या बोली पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थाना नानपारा के ग्राम केशवापुर में 80 वर्षीय मंगला देवी की हत्या उनके पोते गुड्डू यादव द्वारा गोली मारकर कर दी गई. शव को तत्काल कब्जे में लेकर पंचायतनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभियुक्त गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा घटना में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि जमीन विवाद के चलते ये हत्या की गई है, फिर भी इसमें विवेचनात्मक कार्रवाई में साक्ष्य संलग्न और विस्तृत पूछताछ की जा रही है. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर इस विवेचना का शीघ्र ही सफल निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-