Bahraich News: यूपी (UP) के बहराइच (Bahraich) में डीएम की चेतावनी का असर साफ देखने को मिल रहा है. डीएम ने 1 हफ्ते पहले जिले के अपात्र राशनकार्ड (Ration Card) धारकों से अपील की थी कि जो अपात्र राशनकार्ड धारक है वो अपना राशनकार्ड सरेंडर कर दें, नहीं तो सत्यापन के दौरान अगर अपात्र लोगो का राशनकार्ड बना पाया तो उनसे पूरे राशन की वसूली की जाएगी. जिसका असर है की जिले के बड़े पैमाने पर अपात्र लोग पीडीएस (PDS) कार्यालय पहुचकर खुद राशनकार्ड की सूची से अपना नाम कटवाने के लिए राशनकार्ड सरेंडर कर रहे हैं.
अब तक इतने लोगों ने किए अपने कार्ड सरेंडर
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया की ये रूटीन कार्यक्रम है कि हर साल सत्यापन कराया जाता है और जो राशनकार्ड धारक पात्रता से ऊपर हो जाते है. उनका नाम सूची से काट दिया जाता है. इसी क्रम में इस साल भी सत्यापन कराया जाना है जिसके लिए पूरे जिले में अलग अलग विभागों को चिट्ठी लिखी जा रही है और सत्यापन कराए जाने की तैयारी है, जिसका असर यह है कि अभी कुछ दिनों में ही 3500 लोगो ने अपने कार्ड सरेंडर किए है. लोग अब बड़ी तादाद में राशनकार्ड सरेंडर करने के लिए सरकारी दफ्तर पहुच रहे हैं. डीएसओ ने ये भी बताया की जो व्यक्ति राशनकार्ड बनाने के पात्र है उनका राशनकार्ड बनाया जाएगा.
अखिलेश यादव ने बलरामपुर का एक वीडियो साझा करते हुए किया ट्वीट
बता दें राज्य में इन दिनों अपात्र राशनकार्ड धारियों पर कार्रवाई जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. इस वीडियो में एक व्यक्ति डुगडुगी पीटते हुए ये कह रहा है "जिसके पास भी चार पहिया, ट्रैक्टर, गाय, भैंस और लाइसेंसी हथियार हैं. इसके अलावा सरकारी कर्मचारी हो, अगर चार केवीए का जेनरेटर, एसपी और सौ वर्ग मीटर मकान हो वे अपना राशन कार्ड जमा करा दें. वीडियो में उन्हें अपना राशन कार्ड उतरौया तहसील के सरकारी कार्यालय में जमा करा दें."
राशन को लेकर किए गए ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा है, "मुफ्त राशन देते समय तो कोई घोषणा न हुई पर अब कुछ परिस्थितियों की शर्त रखकर राशन-कार्ड को वापस कार्यालय में सरेंडर करने की मुनादी की जा रही है. अन्यथा इन राशन-कार्ड से लिये गए गेहूं, चावल, चना, तेल और नमक तक को बाजार भाव से वसूलने की धमकी दी जा रही है. चुनाव निकल गया पहचानते नहीं."
UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक