(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bahraich News: तेंदुए के हमले के बाद 13 ग्रामीण घायल, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला
Bahraich News: कठौतिया गांव में बुधवार सुबह जंगल से भटक कर आए तेंदुए ने हमला कर 13 ग्रामीणों को घायल कर दिया.आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला.
Bahraich News: जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के कठौतिया गांव में बुधवार सुबह जंगल से भटक कर आए तेंदुए ने हमला कर 13 ग्रामीणों को घायल कर दिया. वन विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. ग्रामीणों के हमले में कुछ वन कर्मियों के घायल होने की भी सूचना है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों का पास के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
तेंदुए ने 13 ग्रामीणों को घायल कर दिया
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट सेंचुरी के सुजौली रेंज अंतर्गत कठौतिया गांव में बुधवार तड़के जंगल से भटक कर एक तेंदुआ पहुंच गया. उन्होंने बताया कि लोग खेतों में काम कर रहे थे तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरना शुरू किया तो तेंदुए ने खेतों व घरों में घुसकर तीन महिलाओं समेत एक-एक कर 13 ग्रामीणों को घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे वनकर्मियों ने जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक वहां एकत्र हो चुके सैकड़ों ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर लिया था.
वन विभाग ने नहीं की कार्रवाई
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की भीड़ ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर तेंदुए को मार डाला. ग्रामीणों का आरोप है कि तमाम शिकायतों के बावजूद वन विभाग ने कार्रवाई नहीं की. प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने पत्रकारों से बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग के जवान व वनकर्मी तेंदुए को पकड़ने में लगे हुए थे, लेकिन ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में लिया और तेंदुए को मार डाला. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने वनकर्मियों को बंधक बनाया था, सभी को चिह्नित किया जा रहा है और मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी कराई जाएगी.
UP: मंदिर-मस्जिद समेत कई धार्मिक स्थलों से 4258 लाउडस्पीकर हटाए गए, हजारों की आवाज कराई गई धीमी