Bahraich News: यूपी के बहराइच में एक चचेरे भाई को बहन से बात करना महंगा पड़ गया. जिसके लिए बहन के दो भाइयों ने अपने चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को एक नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या करने वाले तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मोतीपुर थाना क्षेत्र के गुलहरिया जगतापुर निवासी 21 वर्षीय आरिफ अपनी चचेरी बहन से बातें करता था जो बहन के दो भाइयों को ठीक नहीं लगा और उन दोनों ने आरिफ को ठिकाने लगाने के लिए मर्डर का प्लान बनाया. दोनों आरिफ को बाजार घुमाने के बहाने बाइक से ले गए और वहीं रास्ते मे बबई नाले के पास गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव नाले में फेंक दिया. पुलिस की गहन पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूली है और मौत की वजह बहन से बात करने की बताई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मोतीपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले का अनावरण किया है. 28 जुलाई को एक गुमशुदगी की शिकायत थाने में दी गई थी, परिजनों ने शिकायत में कहा था कि उनके बेटे आरिफ को वहीं इनके परिचित लोग बुलाकर ले गए जिसके बाद से वो लौटे नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरु कर दी. बाद में मृतक का शव नाले में पाया गया. जिसके बाद मृतक के पिता की तहरीर पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. 


ये भी पढ़ें:-


UP PWD Transfers row: जिस अधिकारी पर फूटा था ट्रांसफर में गड़बड़ी का ठीकरा, उस नाम का कोई अधीक्षण अभियंता ही नहीं


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गैंगस्टर एक्ट के मामले में दिया ये आदेश