Bahraich News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बहराइच (Bahraich) पहुचे. जहां उन्होंने रास्ते में कैसरगंज (Kaisarganj) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इसी के साथ उन्होंने सीएमओ (CMO) से सीएचसी में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और सीएचसी पर अपने बहू की डिलीवरी कराने आई महिला से बातचीत भी की. डिप्टी सीएम ने दवा वितरण कक्ष में दवाईयों का निरीक्षण किया और उनके वितरण में सुधार के निर्देश भी दिए.
सीएचसी और परसंडी गौशाला का किया निरीक्षण
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ब्लड स्टोरेज रूम का भी निरीक्षण किया और सीएचसी निरीक्षण के बाद परसंडी गौशाला का निरीक्षण किया. परसंडी गौशाला पहुंचकर डिप्टी सीएम ने गायों के लिए चारा मशीन से चारा काटा और उन्हें चारा भी खिलाया. इसी के साथ डिप्टी सीएम ने क्लेक्ट्रेट में संचालित विकास की योजनाओं की समीक्षा बैठक की. डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने उनको नकार दिया है. उन्होंने कहा कि 2014 में वो हारे, 17 में हारे 19 में हारे और अब 22 में भी हार गए. गुंडागर्दी के वो पोषक हैं.
अखिलेश यादव पर कसा तंज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रमाकांत यादव और अखिलेश यादव की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव उससे मिलने गए जो अवैध शराब बेच रहा था. यानी जितने गुंडे, बदमाश लोग हैं वो सब उनके समर्थक है. बीजेपी सरकार अपराध मुक्त वातावरण बनाने के लिए कृत संकल्प है. अभी के डाटा में यूपी दंगा मुक्त प्रदेश साबित हुआ है जिसके लिए अब यूपी की चर्चा पूरे देश मे है. बाद में डिप्टी सीएम श्रावस्ती जिले के लिए प्रस्थान कर गए.
ये भी पढ़ें:-