Bahraich News: बहराइच में माफिया गब्बर की 110 करोड़ की संपत्ति कुर्क, कई मामलों में दर्ज हैं मुकदमे
UP News: यूपी के बहराइच में पुलिस ने माफिया गब्बर की 110 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. माफिया पर 3 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है.
![Bahraich News: बहराइच में माफिया गब्बर की 110 करोड़ की संपत्ति कुर्क, कई मामलों में दर्ज हैं मुकदमे Bahraich News Mafia Gabbar assets worth 110 crores attached ANN Bahraich News: बहराइच में माफिया गब्बर की 110 करोड़ की संपत्ति कुर्क, कई मामलों में दर्ज हैं मुकदमे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/ce038772229593686a5b96fffe4ebb281658662571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bahraich News: यूपी के बहराइच में पुलिस अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. दरअसल, प्रदेश के टॉप 50 अपराधियों में से एक माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह की अवैध संपत्ति को जिलाधिकारी और एसएसपी के नेतृत्व में कुर्क कर लिया गया है. बहराइच शहर के मुख्य डिगिहा चौराहे पर बंधन होटल, रेस्टोरेंट समेत मैरेज लॉन और शहर के बीचोबीच बने शापिंग कांप्लेक्स को सीज कर खाली करवाया गया है.
क्या है पूरा मामला?
कुर्क की गई संपत्तियों में 85 करोड़ का होटल और 25 करोड़ का शापिंग कांप्लेक्स यानी कुल मिलाकर 110 करोड़ की संपत्ति शामिल है. देवेन्द्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह के ऊपर भू माफिया, गैंगस्टर, फिरौती, लूट सहित 3 दर्जनों से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है. आरोपी देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह पिछले लगभग छह माह से जेल में बंद है. इस मामले में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि रविवार को कुर्की की कार्रवाई की गई है. जल्द ही इस बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवाया जाएगा.
110 करोड़ की संपत्ति को किया कुर्क
एसएसपी बहराइच केशव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पुराना अपराधी जिसका नाम देवेन्द्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह है. उस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई चल रही है, उसी एक्ट की विवेचना के क्रम में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अवैध गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया है. यह संपत्ति लगभग 110 करोड़ की आंकी गई है, जिसमें एक होटल है. और एक बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)