Bahraich News Today: निषाद पार्टी अपनी मांगों को लेकर संविधान यात्रा निकाल रही है. गुरुवार (23 जनवरी) को निषाद पार्टी की यात्रा कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की अगुवाई में बहराइच जनपद में पहुंचा. इस मौके पर संजय निषाद ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को लेकर महंत राजू दास द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर बड़ा बयान दिया.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने महंत राजू दास द्वारा मुलायम सिंह यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को गलत बताया. उन्होंने सपा प्रेम दिखाते हुए कहा कि उनके विषय में इस तरह के शब्द या अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना गलत है. संजय निषाद ने कहा कि आज हमारी पहचान मुलायम सिंह यादव की वजह से ही है.
संजय निषाद का अल्टीमेटम
उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निषाद पार्टी प्रमुख ने अहम टिप्पणी की. संजय निषाद ने कहा कि अगर 2027 चुनाव में हम फिर से भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी बने, तो इसके लिए बीजेपी को मछुआ समुदाय की आवाज को सुनना होगा अन्यथा आगामी चुनाव में परिणाम सार्थक नहीं होंगे.
दूसरी पार्टियों से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि वे सब विभीषण हैं, जिन्होंने समाजवादी पार्टी और बीएसपी की नैया डुबो दी. उन्होंने आगे कहा कि ये अब बीजेपी की नैया डुबाने के लिए बीजेपी में शामिल हो गए हैं. संजय निषाद ने कहा कि यह लोग जाति के नेता बनेंगे, बीजेपी की मलाई खाएंगे और चुनाव में बीजेपी को ही हरवायेंगे.
योगी सरकार को दी नसीहत
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, "साल 2027 की चुनावी लड़ाई में निषाद समाज की भूमिका अहम होगी. ऐसे में जो पार्टी निषाद समाज को साथ में लेकर चलेगी, वही जीत हासिल करेगी." संजय निषाद योगी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष से आए शकुनी को सलाहकार के रुप में ना रखें बल्कि हम जैसे कृष्ण को सलाहकार के रुप में रखें.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर सीएम योगी बोले- 'दिल्ली को बना दिया कूड़ेघर का अड्डा, याद करिए...'