Bahraich News: यूपी के बहराइच में राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सवार वाहन में फंस गया और तकरीबन 30 किलोमीटर तक घिसटता रहा. जब सरकारी गाड़ी नानपारा तहसील परिसर पहुँची तब युवक के शव को गाड़ी से निकाला जा सका. मृतक नरेंद्र हालदार लखीमपुर से अपने घर पयागपुर जा रहा था. इसी बीच चौपाल सागर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया. घना कोहरा हादसे के पीछे की वजह बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, थाना रामगांव क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर हुए इस दुर्घटना ने सभी को झकझोर दिया है. हालांकि घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिए. साथ ही शासन के निर्देश पर नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि वाहन ड्राइवर मेराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मृतक के पिता राधेश्याम हलदार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, उनका बेटा अपनी भांजी को छोड़ने गोला के लिए गया था और इसके बाद मोटर साइकिल से सुबह वापस आ रहा था. उसके तीन बच्चे हैं हमें घटना की जानकारी मिली तो हम लोग यहां आए हैं.
तहसीलदार को किया गया निलंबित
डीएम मोनिका रानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रामगांव क्षेत्र में जो एक बाइक और एक गाड़ी की दुर्घटना की बात संज्ञान में आई थी जो कि तहसीलदार साहब की गाड़ी थी, लेकिन इसमें नायब तहसीलदार सेंटर की चेकिंग करने के उपरांत जा रहे थे, तो ये चीज संज्ञान में आई कि एक डेड बॉडी गाड़ी के साथ तहसील तक गई थी. इसमें प्रथम दृष्टया नायब तहसीलदार क्योंकि उनकी जानकारी में नहीं आया तो उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है. इसके साथ साथ इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिये गए है.
ये भी पढ़ें: बरेली में 250 साल पुराना मंदिर हुआ कब्जा मुक्त, हिंदू संगठनों ने लहराया भगवा झंड़ा