Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच व आसपास के इलाकों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद के महसी इलाके में भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमलों से हड़कंप मच गया है. बीते 24 घंटों में महसी में भेड़ियों ने एक के बाद एक तीन वारदातों को अंजाम दिया. जिसके बाद लोग बहुत घबराए हुए हैं और अपनी जान बचाने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं. 


महसी में भेड़ियों ने घर में सो रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया. भेड़िया महिला का गला दबोचकर घर से बाहर खींचता हुआ ले जाया. बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए जिसके बाद भेड़िये को वहाँ से भगाया. इस हमले में बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई है. 


बुजुर्ग महिला पर किया हमला
महिला को इलाज के महसी सीएचसी भर्ती कराया गया है. लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. महिला की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. घायल महिला महसी के बारह निगाह मौजा कुटिया की निवासी है. 



इस क्रम में कल देर रात की बताई जा रही है जब एक भेड़िये ने बहराइच के बरबीघा हरदी थाना क्षेत्र में रहने वाले 7 बच्चे और एक महिला पर हमला कर दिया. वहीं गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव में भेड़िये एक और हमले में ढाई साल की बच्ची अंजलि को भी अपना शिकार बनाया और उसे मौत के घाट उतार दिया. 


लोगों से सतर्क रहने की अपील
बहराइच में भेड़ियों के आतंक से लोग बेहद डरे हुए हैं. गांववाले रातभर जाग-जाग कर पहरा दे रहे हैं. भेड़ियों ने अब तक सबसे ज़्यादा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में अपना शिकार बनाया है. इस पूरे मामले पर डीएम मोनिका रानी ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा सकता है और दो भेड़िये बचे हैं. प्रशासन की टीम लगातार उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है. तब तक सभी लोग सावधान रहें. 



डीएम मोनिका रानी ने कहा कि भेड़ियों को पकड़ने में सबसे बड़ी समस्या ये आ रही है कि ये सभी घटनाएं एक गांव में न होकर अलग-अलग गांवों में हो रही है. वन विभाग और पुलिस की टीमें लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने को कहा और कहा कि लोग घरों के अंदर या छत के ऊपर सोएं. शासन इस मामले को लेकर बहुत संवेदनशील है और लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.


'बेशर्म हो क्या?',  देवरिया के भटनी SO के व्यवहार पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, DGP से की कार्रवाई की मांग