Bahraich News: नशे की हालत में छात्रों के सामने अश्लील हरकतें करता था प्रिंसिपल, अब हुआ ये एक्शन
Bahraich Police: इस मामले की जांच करने वाले खंड शिक्षाधिकारी मनमोहन सिंह ने बताया 'अभिभावकों की शिकायत पर जब जांच की गई, तब भी आरोपी शिक्षक नशे में मिला था.’’
Bahraich News: यूपी के बहराइच (Behraich) में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल पर नशे की हालत में छात्र-छात्राओं के सामने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है. ये घटना यहां विशेश्वरगंज स्थित सरकारी स्कूल की है. शिकायत के बाद आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है.
बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बुधवार को बताया कि विशेश्वरगंज विकास खण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय, शिवपुर बैरागी में प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद जायसवाल के खिलाफ शिकायत आई थी कि वो अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं और छात्र-छात्राओं के सामने अश्लील हरकतें करते हैं. शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जायसवाल का स्कूल में नशे में धुत एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो छात्रों के सामने निर्वस्त्र होकर सोते हुए बेहद असहज स्थिति पैदा करते दिख रहे हैं.
बच्चों के सामने अश्लील हरकत
ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद जायसवाल बीते कई महीनों से इस तरह की हरकतें चले आ रहे हैं. वो नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं और कक्षा में बच्चों के सामने अश्लील हरकतें करते हैं. कई बार तो अपने कपड़े उतार कर कक्षा में ही आराम करते हैं. कई बार स्थिति बेहद असहज हो जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रिंसिपल की इन हरकतों से शर्मसार होकर कुछ बच्चियों ने तो स्कूल जाना छोड़ दिया है.
आरोपी शिक्षक को निलंबित किया गया
बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने कहा, कि दुर्गा प्रसाद जायसवाल को लेकर मिली शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी से कराई गई, प्रारंभिक जांच में उन पर लगे आरोपों को सही पाया गया है, जिसके बाद प्रधानाध्यापक को गत 24 जुलाई को निलंबित कर दिया गया. उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है.’’ प्रकरण की आरंभिक जांच करने वाले खंड शिक्षाधिकारी मनमोहन सिंह ने बताया 'अभिभावकों की शिकायत पर जांच की गई, इस दौरान आरोपी शिक्षक नशे में मिला था.’’
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव का 'मिशन पश्चिम', BJP के 'MY' समीकरण को चुनौती देने की तैयारी, तस्वीरें बनी गवाह