Bahraich News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले के कैसरगंज थाना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की रात घाघरा नदी में नहाने गईं पांच सहेलियों में से तीन नदी में डूब गई है. बताया जा रहा है कि पांचो सहेलियां नदी में नहाने गई थी तभी अचानक बहाव तेज हो गया और उनका बैलेंस बिगड़. वहीं डूबती हुई लड़कियों का शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पांच में से दो लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन तीन लड़कियां नदी में डूब गई. जिनके लिए सर्च अभियान (Search Operation) चलाया गया है. फिलहाल तीनों लड़कियों की अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
ऐसे हुआ हादसा
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि शाम करीब चार बजे कैसरगंज थाना अंतर्गत गांव गोड़हिया नंबर-तीन स्थित घाघरा नदी के चन्द्र देव पुरवा घाट पर पांच सहेलियां नहाने गई थीं. तभी अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और सभी लड़िकयां डूबने लगी. वहीं लड़कियों का शोर सुनकर आसपास के लोगों ने दो लड़कियों को बचा लिया, लेकिन शोभावती (17), काजल (16) और संगीता (15) गहरे पानी में डूब गयीं. जिनकी तलाश की जा रही है.
UP Politics: जन्माष्टमी पर शिवपाल यादव का संदेश, भागवत गीता का जिक्र करते हुए किसे बताया 'कंस'?
नाव पलटने से 12 लोगों की हुई थी मौत
सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन और स्थानीय गोताखोर लड़कियों की तलाश में लगे हुए हैं. अंतिम सूचना मिलने तक डूबने वालीं लड़कियों का पता नहीं चल सका था. वहीं इससे पहले यूपी के बांदा जिले में भी एक बड़ा नाव हादसा हुआ था. बांदा जिले के मरका क्षेत्र से फतेहपुर क्षेत्र के जरौली घाट जा रही एक नाव यमुना नदी में डुब गई थी. इस हादसे में अंतिम मिली जानकारी तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. अब इसका घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Watch: मथुरा में प्रकट हुए यशोदा के लाल बाल गोपाल, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें वीडियो