UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- BJP नेताओं के घर और गाड़ियों से उतर गए झंडे, CM योगी ने कराया गोरखपुर का टिकट
UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा, जो कह रहे थे गर्मी निकाल देंगे वो दूसरे तीसरे चरण में ठंडे हो गए हैं. पता करोगे तो पता चलेगा इससे ज्यादा झूठ बोलने वाला कोई नहीं मिलेगा.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ऐसा चुनाव पहली बार देखने को मिल रहा है जहां जनता खुद चुनाव लड रही है. बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर से और उनकी गाड़ियों से झंडे उतर गए हैं. कल मैंने बहराइच का मंच देखा कोई बोल रहा था कुछ लोग कुर्सी पर बैठे थे. लग रहा था पत्थर पर बैठे हों. जो कह रहे थे गर्मी निकाल देंगे वो दूसरे तीसरे चरण में ठंडे हो गए हैं. आपने इनके नेताओं के भाषण सुने होंगे. पता करोगे तो पता चलेगा इससे ज्यादा झूठ बोलने वाला कोई नहीं मिलेगा.
सीएम ने 11 तारीख को टिकट करा लिया है
अखिलेश यादव ने कहा कि, जो छोटे नेता हैं वो छोटा झूठ बोल रहे हैं. बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं. बहराईच के लोग पहले से जानते हैं कि बीजेपी के लोग झूठ बोलते हैं. बीजेपी ने किसानों से कहा था कि आय दोगुनी हो गई. क्या डीएपी और खाद मिल गई आपको. इन लोगों ने कहा था कि हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज से चलेगा. ये फिर से आ गए तो पेट्रोल 200 रुपए में बिकेगा. हमारे बाबा सीएम ने 11 तारीख के लिए लखनऊ से गोरखपुर की टिकट कर रखी है.
लगाया ये आरोप
अखिलेश ने कहा जैसे सरकार ने हवाईजहाज बेच दिया. पानी का जहाज बेच दिया. रेलगाड़ी बेच रहे हैं. रेलवे स्टेशन बेच दिया. सरकार की जितनी बड़ी कंपनियां थीं वो सब बेचने का काम हो रहा है. एक व्यापारी 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया. हम लेने चले तो बैंक पैसा नहीं देता है. दे भी दे तो एक किश्त नहीं देते तो नोटिस आ जाता है. एक मंत्री के बेटे ने जीप से किसानों को कुचल दिया. सरकार कार्रवाई नहीं कर रही थी. दवाब बनाने पर थोड़ी बहुत कार्रवाई हुई.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: इस वजह से मुनव्वर राणा नहीं डाल पाए वोट, कहा- गर्मी स्टोर कर रहा हूं
UP Election 2022: यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, Rajnath Singh समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट