Bahraich Violence: बहराइच में हुई हिंसा के बाद अधिकारियों के साथ ही आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले में महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने एक और एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर BJYM नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव समेत आठ लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है. हालांकि यह एफआईआर 18 अक्टूबर को ही दर्ज कराई गई थी.
बीजेपी विधायक ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है उनमें अर्पित श्रीवास्तव के अलावा अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, पुंडरीय पाडेंय, सुधांशु सिंह और कुछ अज्ञात उपद्रवी शामिल हैं. यह केस 18 अक्टूबर को शाम 5.11 बजे दर्ज किया गया है. इस मामले में गंभीर धाराएं भी लगाई गई हैं.
विधायक द्वारा इस मामले में धारा 191(2), धारा 191(3), धारा 3(5), धारा 109(1), धारा 324(2), धारा 351(3), धारा 352 और धारा 125 के तहत शिकायत की गई है. उनका दावा है कि मृतक राम गोपाल मिश्रा के शव को लेकर जब मर्चरी जाने की तैयारी हो रही थी तब ये लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और फिर उपद्रव करना शुरू कर दिया.
FIR में लगाए ये आरोप
उन्होंने एफआईआर में दावा किया है कि आरोपियों ने उन्हें और डीएम को जान से मारने की नीयत से पत्थर चलाया था. उसी वक्त भीड़ से एक फायरिंग भी हुई थी. जिसके बाद एक गाड़ी का शीशा फूट गया था. यह घटना रात 8 बजे से रात 10 बजे के बीच की है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए यह सारा कुछ स्पष्ट होगा. इससे पहले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई है.
बहराइच हिंसा: कई अधिकारियों पर एक्शन, हटाए गए ASP, DGP हेडक्वार्टर अटैच, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
बहराइच से ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी हटाये गए हैं. इसके अलावा DGP हेडक्वार्टर से संबद्ध किये गए हैं. जबकि ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी को बहराइच में तैनाती मिली है. सूत्रों की माने तो अभी और अधिकारियों पर कार्रवाई भी होनी है. जिस दिन अमिताभ यश पहुंचे थे, मौके पर उस दिन उन्होंने भी पवित्र मोहन त्रिपाठी के रुख पर नाराजगी जताई थी.