Bahraich Violence: बहराइच में सांप्रदायिक तनाव को लेकर अब सियासत शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में विपक्ष द्वारा इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा गया है. चंदौली से सांसद और समाजवादी पार्टी नेता वीरेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस हिंसक घटना के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.  सरकार की प्राथमिकता रहती तो सरकार कुछ ही समय  में स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लेती लेकिन वह ऐसा चाहती ही नहीं. अब सरकार आने वाले समय में इस हिंसक घटना को लेकर जनता को भ्रमित करेगी और  उपचुनाव में लाभ लेगी.


वीरेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि, बहराइच की घटना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. अगर सरकार की प्राथमिकता रहती तो कुछ ही समय में स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता था. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस घटना का भी चुनावी लाभ लिया जाएगा. उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सत्ता पक्ष द्वारा इसका लाभ लिया जाएगा. बटोगे तो कटोगे जैसे नारों को यह लोग जनता के सामने रखकर भ्रमित करेंगे. कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दावा किया जा रहा था कि- हमारे कार्यकाल में एक भी दंगे नहीं होते तब बहराइच की घटना क्या है.


'एक विशेष जाति को बनाया जा रहा है निशाना'
इसके अलावा सपा नेता ने नॉटी इमली मैदान स्थित भरत मिलाप आयोजन के दौरान हुए मामले को लेकर यह भी कहा कि, इस सरकार में एक विशेष जाति को निशाना बनाया जाता है. जबकि हमारे समाज का गौरव कहे जाने वाले यादव बंधुओ द्वारा सभी परंपराओं को अपने सर - कंधे पर उठाकर परंपराओं को निभाया जाता है. 


उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि, इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला लेगा लेकिन जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस का गठबंधन रहेगा और हम दोनों लोग उपचुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे.


ये भी पढे़ं: यूपी में इन लोगों को तोहफा देगी योगी सरकार, मिलेगी सस्ती बिजली, किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान