Bahraich Violence Live: बहराइच में सख्त निगरानी, आसमान में ड्रोन और हेलिकॉप्टर तैनात, ओवैसी बोले- फिल्मी एनकाउंटर

Bahraich Violence Live: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने के आरोपियों के साथ पुलिस और एसटीएफ का एनकाउंटर हुआ.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 18 Oct 2024 02:21 PM
योगी सरकार की पॉलिसी संविधान के खिलाफ- ओवैसी

हैदराबाद : बहराइच की घटना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार की पॉलिसी संविधान के खिलाफ है. योगी सरकार को रूल ऑफ़ लॉ से सरकार चलानी चाहिए ना की रूल ऑफ़ गन के माध्यम से सरकार चलानी चाहिए.  योगी सरकार संविधान विरोधी है ,कल जो एनकाउंटर हुआ है वह पूरी तरह से फ़िल्मी था जैसे कोई नेटफ्लिक्स की फिल्म चल रही हो.  यह बात सही है की गोपाल मिश्रा की हत्या हुई है लेकिन संविधान के हिसाब से करवाई होनी चाहिए. एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत भरी जा रही है. ठोक दो की नीति संविधान के खिलाफ है. ऐसे तो कोई भी किसी को 

बहराइच के आसमान में ड्रोन और हेलिकॉप्टर

बहराइच में जुमें की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. ड्रोन कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. खुद जिला अधिकारी मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला उतरीं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा सड़क पर ले रही हैं. जुमे की नमाज को लेकर जमीन के साथ आसमान से की जा रही घटना स्थल की निगरानी हो रही है. बहराइच के महारजगंज में मस्जिद  के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा. जमीन पर पीएसी के जवान निगरानी कर रहे हैं. आसमान में हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

जुमे की नमाज के बीच सड़क पर डीएम और एसपी

बहराइच में जुमें की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट. ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर चप्पे चप्पे पर बड़ी संख्या में लगाया गया पुलिस बल. खुद जिला अधिकारी मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला उतरी सड़क पर ले रही है सुरक्षा व्यवस्था का जायजा.

14 दिन की रिमांड

बहराइच पुलिस मुठभेड़ में घायल सरफराज और तालिब को न्यायालय में किया पेश गया. मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा चौधरी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल  भेजा. आरोपियों से डेढ़ घण्टे की पूछताछ के बाद मजिस्ट्रेट ने आदेश  दिया 

जिला जज पूनम पाठक के आवास पर पेशी चल रही

बहराइच में नामजद 5 आरोपी अपर जिला जज के आवास पर पेशी चल रही है. अपर जिला जज पूनम पाठक के आवास पर पेशी चल रही है. अपर जिला जज 5 आरोपियो पर निर्णय लेंगी. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपियो की पेशी हुई है.

जिला न्यायाधीश पूनम पाठक के आवास पर लाए गए आरोपी

  सुरक्षा कारणों से 5 गिरफ्तार आरोपियों को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पूनम पाठक के आवास पर लाया गया। 

आरोपियों को अस्पताल से न्यायालय लेकर निकली पुलिस

बहराइच - पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपियों को अस्पताल से न्यायालय लेकर निकली पुलिस. न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए आरोपियों का ले सकती है रिमांड. कल देर शाम पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी.

चीजें मज़ाक बनकर रह गई हैं- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि "चीजें मज़ाक बनकर रह गई हैं. हर एनकाउंटर में गोलियां एक खास जगह पर चलाई जाती हैं. अपराध मुक्त माहौल बनाया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सरकार इसमें विफल रही है..."

कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विर्सजन के दौरान कई जिलों में हुई घटनाओं पर सीएम योगी की सख्ती के बाद DGP ने सभी ज़ोन के एडीजी से रिपोर्ट तलब की थी. जिन तीन ज़ोन में घटनाएं हुई वे ज़ोन हैं गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी. इन तीनों ज़ोन के एडीजी ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी है. सूत्रों की माने तो जिन जिलों में अधिकारियों की लापरवाही से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई थी उन अधिकारियों पर जल्द कार्यवाही की जा सकती है.

बहराइच समेत कई जिलों में अलर्ट

जुम्मे की नमाज को लेकर आज अलर्ट है. बहराइच हिंसा के बाद बहराइच, गोंडा , बलरामपुर समेत कई जिलों में एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की गई है.

कोर्ट में पेश किए जाएंगे गिरफ्तार आरोपी

बहराइच में जिन आरोपियों  की कल हुई गिरफ्तारी आज उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में पेश कर पुलिस मांगेगा पुलिस कस्टडी डिमांड करेगी.

रामगोपाल मिश्रा की पत्नी ने कहा- फर्जी एनकाउंटर हुआ

बहराइच में मृतक राम गोपाल मिश्रा की पत्नी का बयान आया सामने. एनकाउंटर के बाद पहली बार मृतक राम गोपाल मिश्रा की पत्नी ने दिया बयान. कहा की पैर पर गोली मार कर किया गया फर्जी एनकाउंटर . पुलिस नहीं दे रही है हमारा सा. वही मृतक की पत्नी ने प्रशासन पर घूस लेने का भी उठाए सवाल. मृतक राम गोपाल मिश्रा की पत्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर किया वायरल.

बहराइच जिला अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई

बहराइच में बहराइच जिला अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां बहराइच हिंसा मामले के दो आरोपियों - मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब को कल उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद भर्ती कराया गया है. मामले के सिलसिले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

असदुद्दीन ओवैसी का पहला रिएक्शन

बहराइच हिंसापर  AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से “एनकाउंटर” का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं। अगर पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपियों को क़ानूनी सज़ा दिलाने की कोशिश होती।

अखिलेश ने पूछा- कोई पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं?

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बहराइच जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की विफलता करार दिया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि जब ‘‘इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया’’ जा रहा था तो वहां ‘‘कोई पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं’’ थी. 

DGP ने दी ये जानकारी

उत्तर प्रदेश | बहराइच हिंसा मामले पर उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "जब पुलिस भारत-नेपाल सीमा के पास हथियार बरामदगी के लिए गिरफ्तार पांचों आरोपियों को ले जा रही थी, तो दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की. भागने की कोशिश करते समय गोली चलाई गई. इस दौरान मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए. अब्दुल हमीद, फहीम और अब्दुल अफजल को गिरफ्तार किया गया. कुल पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं."

कानून व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी- कांग्रेस

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है, कानून व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. भाजपा में उत्तर प्रदेश में इतना भीतर घात है, योगी आदित्यनाथ की कुर्सी खतरे में है कि वे केवल उसी को बचाने में लगे हुए हैं. जिस प्रदेश में ADG कानून-व्यवस्था को दंगा होने के 48 घंटे बाद बंदूक लेकर सड़क पर चलना पड़े, वहां की कानून-व्यवस्था क्या होगी आप समझ सकते हैं. उत्तर प्रदेश में हम बार-बार शांति बहाल करने की अपील कर रहे हैं. बहराइच के हालात सामान्य होने चाहिए लेकिन वे बद से बदतर होते जा रहे हैं. यह सच है कि उत्तर प्रदेश की जो पुलिस एक रूट पर व्यवस्था तक नहीं कर सकी वो एनकाउंटर करने में सबसे आगे रहती है."

बहराइच एनकाउंटर पर बोले अखिलेश यादव 

बहराइच एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार की नाकामी की वजह से हो रही है. नई परिभाषा में हाफ एनकाउंटर है. ये प्रशासन की फैलियर है. हाफ एनकाउंटर,एनकाउंटर  ये डराने के लिए हैं. सरकार ये सब एनकाउंटर करके अपनी नाकामी छिपा रही है. जो घटना हुई है दुखद हुई है ,एसी घटना नहीं होनी चाहिए ये घटना रोकी जा सकती थी. बांटो और राज करो की निति है. नफ़रत को बढ़ावा दे रहे है. यूपी की पुलिस को इन्होंने ने बिगाड़ दिया है.

एनकाउंटर के बाद दोनों ही हालत ठीक

बहराइच के आरोपियों की हत्या के बाद दो आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. एनकाउंटर के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि दोनों ही हालत बिल्कुल ठीक है. हमने दोनों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है.

बहराइच विधायक सुरेश्वर सिंह ने क्या कहा?

बहराइच के विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि कल एक आरोपी गिरफ्तार के जेल भेजा गया था. आज पांच लोग भागने की कोशिश में थे तब पकड़े गए. सरफराज और तालिब का इलाज चल रहा है. रामगोपाल मिश्रा के परिवार के लोग आज के एक्शन से राहत की सांस ली है कि मुख्य आरोपी गिरफ्तार हुआ है और उन पर सख्त एक्शन हुआ है. आरोपियों की हालत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन वह खतरे से बाहर है. 

ओपी राजभर ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की वर्षा करेगी?... जिंदा या मुर्दा, उन्हें(अपराधियों को) पकड़ना है. अपराध अगर किया है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या जेल में... देश-प्रदेश में व्यवस्था रहनी चाहिए."ि.

कैसे हुआ एनकाउंटर? SP वृंदा शुक्ला ने बताया

SP बहराइच, वृंदा शुक्ला ने कहा, ".जब पुलिस टीम हत्या के हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा क्षेत्र में गई थी, तो मोहम्मद सरफराज उर्फ ​​रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ ​​सबलू ने हत्या के हथियार को लोड करके रखा था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया. आत्मरक्षा में, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. हमने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी 5 को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है. उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. उनका इलाज चल रहा है और वे जीवित हैं."

एनकाउंटर पर क्या बोले यूपी के डीजीपी?

बहराइच एनकाउंटर पर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि 13.10.24 को महराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के केस में आज बहराइच पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम हैं-
1. मोहम्मद फ़हीन (नामजद)
2. मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू 
3. मोहम्मद सरफराज (नामजद)
4. अब्दुल हमीद (नामजद)
5. मोहम्मद अफज़ल 
पहले दो की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई. जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है. गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उपचार कराया जा रहा है. मर्डर में उपयोग किया हथियार बरामद हो गया है.

एनकाउंट पर सपा की पहली प्रतिक्रिया

बहराइच हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, "बहराइच में जो हिंसा, आगजनी और लूट-पाट की घटनाएं हुई हैं उसमें पुलिस, प्रशासन और सरकार की पूरी विफलता थी. कई घंटों तक बहराइच में आगजनी होती रही. वहां पुलिस नहीं पहुंची , प्रशासन नहीं पहुंचा और वहां दंगा भड़क गया. इसमें पूर्ण रूप से वहां का पुलिस-प्रशासन दोषी है जिसे मालूम था कि नवरात्रि के बाद लोग वहां जाएंगे. प्रदेश सरकार और वहां का प्रशासन इस घटना के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार था."

UP कांग्रेस प्रभारी ने क्या कहा?

 कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने बहराइच एनकाउंटर पर कहा, "पूरे प्रदेश में इस प्रकार के एनकाउंटर रोज हो रहे हैं. क्या उस एनकाउंटर के पीछे कोई ठोस सबूत है?... बहराइच जल रहा है, लोगों के घर लूटे जा रहे हैं... प्रशासन की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वहां पर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और वहां पर शांति स्थापित करें."

रामगोपाल के पिता कैलाश नाथ ने क्या कहा?

रामगोपाल के पिता कैलाश नाथ मिश्र ने कहा कि हां हमको एनकाउंटर की जानकारी मिली है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पुलिस के एक्शन से संतुष्ट हैं. सरकार से संतुष्ट हैं.

जीरो टॉलरेंस फर्जी गिरी है- अजय राय

अजय राय ने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अपनी कमियां छिपाने के लिए एनकाउंटर कराया जा रहा है. सरकार पूरी तरह नाकाम है. जीरो टॉलरेंस फर्जी गिरी है. अपनी कमियां छिपाने के लिए फर्जी एनकाउंटर और हत्याएं हो रहीं हैं. ये आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे.

एसपी वृंदा शुक्ला ने क्या कहा?

एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनमें से दो लोग घायल हैं. दोनों की हालत ठीक है. एक का नाम है मोहम्मद सरफराज और एक का नाम है मो. तालिब. नानपारा के पास एनकाउंटर हुआ है.

बहराइच में धारा 163

बहराइच में धारा 163 लगा दी गई है. लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों में रहें. बाहर भी चार या चार से ज्यादा लोग एक साथ नहीं इकट्ठा हो सकते.

जिला अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी

बहराइच के जिला अस्पताल में जहां  सरफराज और तालिब का इलाज चल रहा है वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

लखनऊ रेफर किाय जा सकता है आरोपी

संवाददाता विवेक राय ने बताया कि दोनों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद उन्हें नानपारा सीएचसी लाया गया.वहां से उन्हें बहराइच जिला अस्पताल ले जाया गया. संभावना है कि एक आरोपी को लखनऊ रेफर किया जा सकता है.

सरफराज और तालिब का हाफ एनकाउंटर

संवाददाता वीरेश पांडेय ने जानकारी दी कि सरफराज और तालिब दोनों का हाफ एनकाउंटर हुआ है. लेकिन सरफराज को खून ज्यादा बह रहा है.  सरफराज के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरफराज का एक भाई जो नामजद नहीं था उसे भी गिरफ्तार किया गया है.

सरफराज और तालिब का इलाज करने वाले डॉक्टर ने क्या कहा?

आरोपियों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि सरफराज और तालिब को क्रमशः दाएं और बाएं पैर में गोली लगी है. गोली अभी अंदर ही है. दोनों की स्थिति अभी ठीक है. 2.35 के करीब हमारे पास दोनों आरोपी आए.

तालिब को पैर में लगी गोली

तालिब को एनकाउंटर के दौरान पैर में घुटने के आसपास गोली लगी है. वहीं सरफराज की हालत नाजुक है.

ये अधिकारी भेजे जा सकते हैं लखनऊ

जानकारी के अनुसार लखनऊ से कुछ अधिकारियों को बहराइच भेजा जा सकता है. एनकाउंटर के तुरंत बाद लखनऊ में बैठक हो रही है. डीजीपी मुख्यालय में बैठक चल रही है.इसमें सभी आला अधिकारी मौजूद हैं.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने क्या कहा?

एडीजी लॉ एंड ऑर्रडर अमिताभ यश ने कहा कि यह जानकारी प्राप्त हुई है कि एनकाउंटर हुई है. जैसे ही आगे की जानकारी मिलेगी मैं साझा करूंगा. ये लोग नेपाल भागने की फिराक में थे तभी एनकाउंटर हुआ है. पांच नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमीद, अफजाल, सरफराज, तालिब को गिरफ्तार किया गया है.

यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय की पहली प्रतिक्रिया

यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने बहराइच एनकाउंटर पर कहा यूपी में फ़र्ज़ी एंकाउंटर हो रहे हैं.

पांच और लोग गिरफ्तार

सरफराज और तालिब के एनकाउंटर के बाद पांच और लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

बहराइच एनकाउंटर के बाद अलर्ट जारी

बहराइच और आस पास के ज़िलों को encounter के बाद Alert किया गया.

सरफराज की बहन ने क्या कहा?

सरफराज की बहन रुखसार ने कहा कि मेरे घर की तलाशी ली गई. वहां कुछ नहीं मिला तो मेरे पति ओसामा और उनके भाई शाहिद को लेकर चले गए. अभी तक उनका अता पता नहीं चल रहा है. कल शाम मुझे पता चला कि धर्मकांटे के पास से गिरफ्तार किया गया है लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई है. न कप्तान बता रहे हैं, न कोई कुछजानकारी दी जा रही है.मुझे डर है कि मेरे पति ओसामा और उनके भाई शाहिद का भी एनकाउंटर हो सकता है.

तीन चार और लोग थे साथ!

संवाददाता विवेक राय ने बताया कि सरफराज और तालिब, दोनों तीन-चार अन्य लोगों के साथ नेपाल भागने की फिराक में थे.

कहां हुआ एनकाउंटर?

 एनकाउंटर  नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ.

सीएम योगी को दी गई एनकाउंटर की जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है. एसटीएफ और बहराइच पुलिस की टीम ने डीजीपी मुख्यालय से संपर्क कर के सीएमओ को जानकारी साझा की है.

सरफराज की हालत नाजुक

सरफराज की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार सीएचसी ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं और आरोपी को जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है.

सरफारज और तालिब से पुलिस और एसटीएफ का एनकाउंटर

बहराइच में दुर्गा जी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले आरोपियों सरफारज और तालिब से पुलिस और एसटीएफ का एनकाउंटर हुआ है.  

बैकग्राउंड

Bahraich Violence Live: उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच में दुर्गा जी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले आरोपियों सरफारज और तालिब से पुलिस और एसटीएफ का एनकाउंटर हुआ है. जानकारी के अनुसार सरफराज की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.


सरफराज की बहन रुखसार ने कहा कि मेरे घर की तलाशी ली गई. वहां कुछ नहीं मिला तो मेरे पति ओसामा और उनके भाई शाहिद को लेकर चले गए. अभी तक उनका अता पता नहीं चल रहा है. कल शाम मुझे पता चला कि धर्मकांटे के पास से गिरफ्तार किया गया है लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई है. न कप्तान बता रहे हैं, न कोई कुछजानकारी दी जा रही है.मुझे डर है कि मेरे पति ओसामा और उनके भाई शाहिद का भी एनकाउंटर हो सकता है.


जानकारी के अनुसार लखनऊ से कुछ अधिकारियों को बहराइच भेजा जा सकता है. एनकाउंटर के तुरंत बाद लखनऊ में बैठक हो रही है. डीजीपी मुख्यालय में बैठक चल रही है.इसमें सभी आला अधिकारी मौजूद हैं.


 पूर्व मंत्री यासर शाह ने बहराइच के निवासियों से विनम्र अपील की है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है. उन्होंने प्रशासन के साथ सहयोग करने और सौहार्दपूर्ण माहौल को कायम रखने की अपील की है, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे. यासर शाह ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि वे संयम रखें और कानून व्यवस्था में सहयोग करें.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.