Bahraich News: बहराइच में जिस जगह पर रविवार और सोमवार को आगजनी हुई वहां आज मंगलवार को शांति व्यवस्था बहाल हुई है. आगजनी के कारण जो लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए थे वे आज अपने घरों पर लोग वापस आ गए हैं. वहीं उन्हें राशन का सामान प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जा रहा है. इसके साथ ही आगजनी के कारण जो चीजें क्षतिग्रस्त हुई है, मुआवजे के लिए उनका आकलन भी किया जा रहा है.


बीते दिनों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दोरान डीजे बजाने को लेकर सांप्रादायिक हिंसा हो गई थी. घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. जिन घरों में आगजनी हुई थी और वह लोग अब अपने घरों को वापस आए हैं. वह कह रहे हैं डीएम ने खाने की व्यवस्था कराने का आदेश दिया है. हम उनके शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा कि घर की स्थितियां काफी ज्यादा खराब है और अभी ऐसा लगता है कि हम सुरक्षित नहीं है. यहां अभी भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तहसील और चौकी में सुरक्षित रखा था. अब हम वापस अपने घरों को आए हैं.


एसडीएम ने क्या कहा? 
आगजनी वाले घरों मे  डीएम के आदेश पर एसडीएमए महसी लोगों को चावल, लईया समेत अन्य खाने पीने की चीजे बांट रहे हैं. SDM महसी अखिलेश सिंह से एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि इन परिवार के लोगों को रात में खाना दिया गया था. अभी दोपहर में भी लंच का पैकेट इन सभी को दिया जा रहा है. साथ ही इनका सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में कुल 11 परिवार पाए गए है जो यहां रहते हैं . उन सभी को खाने-पीने का सामान मुहैया करने के साथ ही उनके नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand: अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे को जूना अखाड़े ने किया बर्खास्त, अल्मोड़ा जेल में है बंद