Bahraich Violence Latest Video: बहराइच के हिंसा प्रभावित महाराजगंज कस्बे और उसके आसपास हालात बुधवार को सामान्य होते दिख रहे हैं और इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है. इसी बीच बहराइच हिंसा से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा को गोली मारी हुई दिखाई जा रही है. गोली लगते ही रामगोपाल मिश्रा नीचे गिरा था और छत पर झंडा लगाने के दौरान राम गोपाल मिश्रा को गोली मारी गई. बहराइच हिंसा का यह वीडियो 13 अक्तूबर की शाम 5 बजे का बताया जा रहा है.
इस हिंसा से जुड़े और भी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें एक शख्स हाथ में बंदूक लिए भी नजर आ रहा है. बता दें कि रविवार (13 अक्तूबर) को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके साथ ही इस हिंसा में पथराव और गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे.
बता दें कि बहराइच जिले के महाराजगंज इलाके में हिंसा में हुई युवक की हत्या के बाद फैले तनाव के मामले में बुधवार तक कुल 11 केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही इस मामले में 55 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. वहीं इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में महसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेन्द्र गौड़ को हटा दिया गया है.
वहीं राम गोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर बहराइच के सीएमओ संजय कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि रामगोपाल को 30 के करीब छर्रे लगे लेकिन इसमें गोलियां कितनी चली इसकी जानकारी बैलिस्टिक एक्सपर्ट ही दे पाएंगे. वहीं नाखून उखड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों अंगूठों में बर्न इंजरी हैं और नाखूनों में थोड़ी चोट है.
यूपी उपचुनाव: मिल्कीपुर विधानसभा के लिए क्यों नहीं हुआ तारीखों का ऐलान? अखिलेश यादव ने बताई बड़ी वजह