Bahraich Violence: बहराइच के महसी के महाराजगंज में रामगोपाल मिश्रा की मौत के मामले में अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आ गई है. जहां एक तरफ कई राउंड गोलियां चलने की बात निकल के सामने आ रही थी. अब वहां 30 के करीब छर्रे लगने की पुष्टि हो गई है. हालांकि वो छर्रे एक गोली के थे या अधिक गोलियां चली थी इसको लेकर बैलिस्टिक एक्सपर्ट क्लियर कर पाएंगे. 


इस मामले में बहराइच के सीएमओ संजय कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि रामगोपाल को 30 के करीब छर्रे लगे लेकिन इसमें गोलियां कितनी चली इसकी जानकारी बैलिस्टिक एक्सपर्ट ही दे पाएंगे. नाखून उखड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों अंगूठों में बर्न इंजरी हैं और नाखूनों में थोड़ी चोट है. उन्होंने कहा कि पैर में चोट है, उसपर जलने जैसा निशान है.


उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाएं आंख के ऊपर एक ब्लंट ऑब्जेक्ट से भी मारा गया है, उसके भी निशान हैं. मौत के कारण के बारे में उन्होंने बताया कि जो छर्रे लगे हैं, उन छर्रों से अत्यधिक ब्लीडिंग हुई है और उसी से मौत हुई है. सीएमओ संजय कुमार ने मौत का कारण शॉक एंड हैमरेज बताया है. उन्होंने कहा कि छर्रे लगने के कारण रामगोपाल का अत्यधिक रक्त का बहाव हुआ, ब्लीडिंग हुई और उससे उसकी मृत्यु हुई.


यूपी उपचुनाव: BJP ने हाईकमान को भेजी गई 9 सीटों पर इन 27 नामों की लिस्ट, रेस में ये दिग्गज


कैसे हुआ था बवाल
गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को बहराइच के महसी के महाराजगंज में दुर्गा मूर्ति के विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसमें एक पक्ष ने गाना बजाने से मना किया, दूसरा गाना बजाने पर आमादा हो गया था. इसके बाद गाने की लीड निकाली गई और फिर विवाद की शुरुआत हुई , जिसमें पत्थरबाजी से लेकर तमाम कृत हुए. इसी झगड़े में मूर्ति विसर्जन को ले जा रहे 24 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की मृत्यु हो गई थी.


रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ और हिंसा फैल गई. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लिया और लखनऊ के कई बड़े अफसरों को तुरंत बहराइच भेजा गया था. जिसके बाद बवाल रोक लिया गया था. इस बवाल में अब तक करीब 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.