Bahraich News Today: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते दिनों मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस मामले में बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने जिले जिले के हरदी और रामगांव थानों के 29 पुलिसकर्मियों को सोमवार (28 अक्टूबर) को पुलिस लाइन भेज दिया है.
बहराइच में हाल ही में हुई हिंसा की घटना के दौरान हरदी और रामगांव थानों में हिंसा हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा का पैतृक गांव रेहुआ मंसूर रामगांव थाना क्षेत्र में है, जबकि जिस स्थान पर रामगोपाल मिश्रा की हत्या हुई वह हरदी थाना क्षेत्र में है.
दो थानों के पुलिसकर्मी ट्रांसफर
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हरदी थाने से 14 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया है, इसी तरह से रामगांव थाने के 15 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया है. दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला से संपर्क करने पर उन्होंने तबादलों को एक 'नियमित कार्रवाई' बताया.
बहराइच एसपी ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मीडिया से कहा, "यह महज सामान्य तबादले हैं, कांस्टेबलों का एक थाने में दो साल का कार्यकाल होता है, यह अवधि समाप्त हो गई है, इसलिए उन्हें पुलिस लाइन में भेजा गया है." उन्होंने कहा, "इन तबादलों का महराजगंज (महसी) हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है, अन्य थानों के लिए भी ऐसे कांस्टेबलों की सूची तैयार की जाएगी."
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस निकाला गया था. इस जुलूस के दौरान हिंसक बवाल हो गया, जिसमें रामगोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. इसके अगले दिन 14 अक्टूबर को इलाके में हालात और बिगड़ गए.
इस दौरान भीड़ ने आगजनी और वाहनों में तोड़फोड़ की.स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए और हिंसा को लेकर सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
दूसरी तरफ हिंसा में कई पुलिसकर्मियों की शिथिल कार्रवाई के बाद एसपी वृंदा शुक्ला ने ट्रांसफर आदेश जारी किया. जिससे महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर किए जाने के बाद उन्होंने 13 पुलिसकर्मियों को हरदी और 16 को रामगांव में तैनात किया है.
ये भी पढ़ें: Agra News: गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए कराई महंगी शॉपिंग, फर्जी भुगतान पर पहुंचा जेल