Bahraich News: बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र में रविवार को आदमखोर भेड़िये का फिर से आतंक देखने को मिला है. भेड़िये के हमले में एक ढाई साल की मासूम की मौत हो गई है. वहीं दो महिलाएं भी भेड़िये के हमले में घायल हैं. इन दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं भेड़ियों के हमलों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है.
सीएम योगी ने कहा, 'प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जा रहे हैं. उन्हें हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए और आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं. वहीं पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताएं. जनप्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग लिया जाए. मुख्यमंत्री ने वन मंत्री को निर्देशित है, जिसमें कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जनपदों में कैंप करें. वन विभाग के अतिरिक्त कार्मिकों को बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में लगाएं.
Bahraich में आदमखोर भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमलों से हड़कंप, ढाई साल की बच्ची की मौत, दो घायल
क्या बोले अधिकारी
उन्होंने कहा कि वहां समस्त विभागों की ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी करें. जबकि फिर से भेड़िये के हमले पर DM मोनिका रानी ने कहा, "यह घटना टेपरा गांव की है. महिला घायल हुई है और उसका इलाज चल रहा है. भेड़िया 5-6 दिन बाद अपनी गतिविधियां शुरू करता है, यह एक अलग गांव है."
डीएम ने कहा कि इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा हर बार एक नया गांव चिह्नित होना है. वन विभाग भेड़ियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. जबकि CHC प्रभारी महसी ने बताया कि कल देर रात भेड़िये के हमले में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं.