Bahraich Wolf Attack: बहराइच के गांवों में भेड़िये का खौफ, अब तक 30 घायल, DM ने जारी किया अलर्ट
UP News: बहराइच की महसी तहसील में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है. अब तक 30 लोग घायल हो चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है. अभी भी कई भेड़िये को पकडना बाकी है.
![Bahraich Wolf Attack: बहराइच के गांवों में भेड़िये का खौफ, अब तक 30 घायल, DM ने जारी किया अलर्ट Bahraich Wolf Attack Fear villages 30 injured so far due attack DM issued alert Bahraich Wolf Attack: बहराइच के गांवों में भेड़िये का खौफ, अब तक 30 घायल, DM ने जारी किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/93d44c547083e85dd2e46460fbc1d4b61725173170185856_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bahraich Wolf Attack News: बहराइच की महसी तहसील में भेड़ियों का आतंक जारी है. महसी इलाके में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों को बचाने की कवायद जारी है और इन्हें पकड़ने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं वन विभाग की तरफ से अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है. बता दें कि महसी सीएचसी अधीक्षक आशीष वर्मा ने बताया कि बहराइच में आदमखोर भेड़िये के आतंक से अब तक कुल 30 लोग घायल हो चुके है. वहीं हर दिन घायलों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है. वहीं कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
प्रशासन की ओर से इन आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. इनको पकड़ने के लिए वन विभाग ड्रोन कैमरे से भी इन पर निगरानी रख रहा है. वन विभाग की टीम ने अब तक कुल चार भेड़ियो को पकड़कर उनका रेस्क्यू कर दिया है. लेकिन अभी भी कई भेड़िये को पकड़ना बाकी है. वन विभाग की टीम इनको पकड़ने के लिए पूरी रात सर्च ऑपरेशन कर रही है. इस मामले में 15 टीम गठित हुई हैं, ड्रोन-कैमरा, इंफ्रा रेड कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा के साथ काम्बिंग के द्वारा पकड़ने की कवायद जारी है. वहीं जाल के साथ ही पिंजरा लगाया गया है.
'लोग अपने घरों के अंदर सोएं'
वहीं बहराइच में आदमखोर भेड़िये के आतंक को बढ़ता देख डीएम मोनिका रानी लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीनों में कई घटनाएं सामने आई हैं कि बहराइच में भेड़ियों ने लोगों पर हमला किया है और कुछ लोगों की जान भी गई है. जनप्रतिनिधि, पुलिस विभाग और अन्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं और लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग अपने घरों के अंदर सोएं. वन विभाग भी लगातार प्रयास कर रहा है. चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. जल्द ही और भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा. कुछ लोगों को मुआवजा दिया गया है. हम सावधान हैं कि जान-माल का कोई नुकसान न हो.
उत्तर प्रदेश के वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना ने बुधवार पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और बचाव अभियान के विषय में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. वन मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ''भेड़ियों से जनता को बचाने में अनेक विभाग लगे हुए हैं. समस्या का समाधान जल्द होगा और तब तक हमने लोगों से लाठी-डंडे लेकर घरों में दरवाजे बंद कर सोने की अपील की है. जिन घरों में शौचालय या दरवाजे नहीं हैं उनके लिए सरकार की ओर से इसका इंतजाम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: पेट्रोल पंप पर दबंगों ने की कर्मचारी के साथ मारपीट, सिगरेट पीने से किया था मना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)