Bahraich Wolf Attack News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले डेढ़ महीने से भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है. भेड़िया के हमले की फिर से खबर सामने आई है. रविवार (1 सितंबर) को आदमखोर भेड़िये ने 2 लोगों पर हमला कर दिया. इसमें एक बच्चा और बुजुर्ग शामिल है. मासूम बच्चे पर भेड़िये ने जानलेवा हमला किया है. रात में सोते समय मासूम बच्चे पर हमला किया था. बच्चे और बुजुर्ग को सीएचसी में इलाज जारी है. बहराइच के महसी इलाके में आदमखोर भेड़िये के दहशत से लोग परेशान है. बता दें कि  पिछले 40 दिन में भेड़िए 30 से ज्यादा हमले कर चुका है. 


दरअसल पूरा मामला बहराइच के महसी इलाके का है. जहां शनिवार(31 अगस्त) को एक मासूम अपने घर के बाहर सो रहा था तभी अचानक आए भेड़िये ने बच्चे को पंजा मारकर घायल कर दिया. वहीं दूसरा घटना बुजुर्ग के साथ हुई. बुजुर्ग पर भेड़िए ने हमला कर दिया. वहीं भेड़िये के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को परिजनों ने सीएचसी महसी में भर्ती कराया. जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. 


क्या बोले महसी सीएचसी प्रभारी
मीडिया से बातचीत के दौरान महसी सीएचसी प्रभारी डॉ. आशीष वर्मा ने कहा कि दोनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं. एक व्यक्ति सुबह 2 बजे आया था और दूसरा व्यक्ति सुबह 5 बजे आया था. उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. मरीज ने दावा किया है कि यह भेड़िये का हमला है. हालांकि, यह वन विभाग के लिए जांच का विषय है. 


वन विभाग की टीम का दावा है कि 3 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है और अपने साथियों को न देखकर एक भेड़िया बेहद आक्रामक हो चुका है. एक भेड़िया जिसका एक पैर ठीक से काम नहीं कर रहा है, वो इतना खतरनाक है कि माओं की गोद से बच्चों को खींचकर ले जा रहा है. वन विभाग ने बताया है कि अभी तीन भेड़िए एक्टिव हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए ड्रोन और ट्रेंकुलाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक वन विभाग की टीम को पूरी सफलता नहीं मिल पाई है. 


ये भी पढ़ें: पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में रात में चली गोली, शिकारियों ने वनकर्मियों को मारी गोली