Wolf in Bahraich: बहराइच में हर दिन बढ़ रहा भेड़िये का आतंक, जनता को बचाने के लिए BJP ने उठाई बंदूक
UP News: बहराइच के महसी तहसील अंतर्गत आने वाले 32 गांव में आदमखोर भेड़ियों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जनता को भेड़िये के हमले से बचाने के लिए बीजेपी विधायक ने खुद बंदूक उठा ली है.
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते एक महीने से आदमखोर भेड़िये आतंक बना हुआ है. आदमखोर भेड़ियों का झुंड अबतक सात बच्चों को अपना शिकार बना चुका है जबकि 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वन विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी लगातार भेड़ियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. भेड़ियों के आतंक से गांव के लोग दहशत के साये में जीवन गुजारने को मजबूर हैं. वहीं अब क्षेत्र के विधायक ने जनता को भेड़िये बचाने लिए अपने हाथों में बंदूक थाम ली है.
वन विभाग ने अबतक 3 भेड़ियों को पकड़कर लखनऊ चिड़ियाघर में छोड़ा है इसके बावजूद हमले रुकने का नाम नही ले रहे हैं. आदमखोर जानवर के हमले को लेकर अब भाजपा के क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने हाथ मे बन्दूक थाम ली है. महसी तहसील के तकरीबन 32 गाँव मे आदमखोर जानवर का बड़ा आतंक है. इस इलाके के लोग एक महीने से रतजगा कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं. इसके बावजूद हर एक दो दिन पर आदमखोर एक मासूम को निवाला बना रहा है.
ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
इस मामले में वन संरक्षक रेनू सिंह ने कई एक्सपर्ट टीमों का गठन किया है ताकि आदमखोर को पकड़ा जा सके, लेकिन लगातार विभाग को मिल रही विफलता को देखते हुए अब इलाकाई भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने खुद हाथ मे बन्दूक लेकर अपने प्रजा की रक्षा करने में जुट गए हैं और रात भर जागकर हमला ग्रस्त इलाके का भ्रमण कर रहे हैं. आदमखोर जानवर के हमले को देखते हुए एक तरफ प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप हैं वहीं ग्रामीणों में आक्रोश है.
विधायक सुरेश्वर सिंह का कहना है कि हमारे सामने अगर भेड़िया आ जाएगा और हमारे बच्चों और जनता पर हमला करेगा तो गार्ड का इंतजार नहीं करेंगे. सरकार ने हमको जो असलहा दिया है, तो हम आत्मरक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aligarh: पराई औरत के चक्कर में पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, थाने में किया सरेंडर