Bahraich News: आदमखोर भेड़िये के आतंक से ग्रामीण परेशान, 6 मासूम अब तक हुए शिकार, ड्रोन से की जा रही निगरानी
UP News: बहराइच में आदमखोर भेड़िये के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. वन विभाग के अधिकारी ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रहे हैं. 3 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है.
Bahraich News: जनपद बहराइच में पिछले डेढ़ महीने से एक आदमखोर भेड़िया आतंक से लोग परेशान है. बहराइच जनपद के महसी तहसील के अलग-अलग गाँव मे पिछले डेढ़ महीने में 6 मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुका है. जबकि भेड़िये के हमले में कई लोग घायल भी हुए है. 22 अगस्त की रात में महसी तहसील के भटौली गाँव मे रहने वाले राजेश की 5 वर्षीय खूशबू अपनी दादी के साथ घर के आंगन में सोई हुई थी .करीब 11 बजे आँगन में सो रही खूशबू पर भेड़िये ने हमला किया और दादी से छीना झपट के बाद मासूम बच्ची को उठा ले गया.
परिजनों के ढूंढने के बाद खुशबू का शव घर से 100 मीटर दूर गन्ने के खेत मे क्षत विक्षत अवस्था मे बरामद हुआ हैं.खुशबू की मौत से परिजनों में मातम का माहौल है. वही भेड़िये के आतंक की बात करे तो पिछले डेढ़ महीने में इस आदमखोर भेड़िये ने 6 बच्चो को अपना शिकार बना चुका है.भेड़िये के आतंक से ग्रामीण दहशत में है. वन विभाग के अधिकारियों की बात करे तो वह अधिकारियों पंजे के निशान से अंदाजा लगा रहे है की यह आदमखोर भेड़िया है.
ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रहे अधिकारी
वन विभाग के अधिकारी ने ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी रख रहे है. ड्रोन में चार भेड़ियो की तस्वीर कैद भी हुई है लेकिन वह वन विभाग की पकड़ से अभी डोर है. अधिकारियों ने गाँव वालों को जागरूक करने के लिए सभी ग्रामीणों को घर मे सोने की सलाह दे रहे है जिसका अनाउंसमेंट भी करा रहे है.वही ग्रामीणों की बात करे तो ग्रामीणों ने वन विभाग के इंतजाम को नाकाफी बताया है .ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.वही बहराइच के प्रभागीय वना अधिकारी ने बताया की घटना बड़ी दुखद है. 6 भेड़ियो का झुंड है, जहां 3 भेडियो को पकड़ लिया गया है.
(बहराइच से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Watch: कुमार विश्वास का ये रूप नहीं देखा होगा, मथुरा के रमण रेती में लगाई लोट, Video Viral