ड्रोन कैमरे मे कैद हुआ आदमखोर भेड़ियों का झुंड, आधा दर्जन मासूमों को बना चुका है शिकार
UP News: बहराइच में आदमखोर भेड़िया के हमले में अब तक हुए आधा दर्जन मासूमों की मौत हो चुकी है, वन विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद की भेड़ियों की तस्वीर कैद की है.
Bahraich News: बहराइच में आदमखोर भेड़िया के हमले में अब तक हुए आधा दर्जन मासूमों की मौत हो चुकी है जिसके बाद वन विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. एक के बाद एक आदमखोर भेड़िये मासूमों का शिकार कर रहे हैं. जिस वजह से तीन दर्जन से अधिक गांव में कोहराम मचा हुआ है. ड्रोन कैमरे की मदद से उनकी तस्वीरें कैद हो गई है जल्द ही गांव वालों को आदमखोर भेड़िया से निजात मिल जाएगी. वन संरक्षक लखनऊ इस इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.
बहराइच के महसी तहसील के हरदी इलाके में हो रहे आदमखोर भेड़िये के हमले में अब तक हुए 6 बच्चों की मौत के बाद प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह बहराइच पहुँची और हमला ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. गांव वालों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि जल्द ही जानवरों को पकड़ लिया जायेगा. पिछले 35 दिनों में खूंखार भेड़िया ने अबतक लगभग आधा दर्जन मासूमों को अपना शिकार बनाया है, जिस वजह से ग्रामीणों में बेहद नाराज़गी है. वहीं गाँव वालों के साथ भाजपा विधायक रात-रात भर खुद पहरा दे रहे हैं.
ड्रोन में कैद हुई आदम खोर भेड़ियों की तस्वीर
वन संरक्षक के साथ मौके पर पहुँची वन विभाग की टेक्निकल टीम ने ड्रोन के माध्यम से 4 और आदमखोर भेड़ियों के होने की तस्वीरों को कैद किया है. फिर भी ये अभी भी पकड़ से दूर है दूसरी बार इलाकों का भ्रमण करने के बाद वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि अब तक पांच मासूम बच्चों की मौत हुई है और दर्जनों बच्चे घायल हुए है.
कहा कि, इन आदमखोर खूंखार जानवरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगह से टीमों को बुलाया गया है जिस इलाके में जानवरों के हमले में बच्चों की मौत हुई है वहां मुआवजा भी दिया गया है. कहा है कि बहुत ही जल्दी सभी जानवरों को पिंजरे में कैद कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं जल्दी ग्रामीणों को है आदमखोर भेड़िया से निजात मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव ने दर्ज कराई FIR, जानें क्या है पूरा मामला