प्रयागराज. पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की जेल बदल दी गई है. धनंजय सिंह को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से फतेहगढ़ जेल भेजा गया है. फतेहगढ़ जेल फर्रुखाबाद जिले में स्थित है. यूपी सरकार ने ही धनंजय सिंह को दूसरी जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. गुरुवार सुबह करीब सवा दस बजे कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच नैनी जेल से धनंजय को रवाना किया गया.


पुलिस एस्कॉर्ट के साथ कैदियों वाली वैन धनंजय को नई जेल भेजा गया. बता दें कि पांच मार्च को कोर्ट में सरेंडर करने के बाद धनंजय को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था. धनंजय ने पुराने मुकदमे में जमानत निरस्त कराकर प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया था.


गौरतलब है कि धनंजय सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख अजित सिंह हत्याकांड में आरोपी है. सरेंडर से पहले लखनऊ कोर्ट से धनंजय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. लखनऊ पुलिस ने धनंजय पर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया था.


6 जनवरी को हुई थी हत्या
लखनऊ के कठौता चौराहे पर अजीत सिंह की 6 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अजीत की पत्नी रानू सिंह ने मऊ में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आजमगढ़ के माफिया कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव सिंह, अखंड सिंह व गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी. वहीं विभूतिखंड में अजीत के करीबी मोहर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था.


ये भी पढ़ें:



Kumbh 2021: पहले शाही स्नान पर हरिद्वार पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत, साधु-संतों के साथ लगाई डुबकी


अप्रैल से महंगा हो सकता है ताजमहल का दीदार, जानें- अभी कितने रुपये करने पड़ते हैं खर्च