Raghuraj Pratap Singh on Yogi Adityanath: प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा से विधायक और जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा दावा किया है. राजा भैया ने दावा किया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. राजा भैया ने कहा कि मुझे जानकारी है योगी जी का विधान परिषद का कार्यकाल पूरा बचा हुआ है. अभी वह अगले 5 साल उच्च सदन के प्रतिनिधि हैं ऐसे में वह चुनाव नही लड़ने वाले.
बता दें कि राजा भैया अयोध्या में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. वो यहां पर अपनी पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे. उन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के साथ-साथ गोरक्ष पीठाधीश्वर भी हैं. हमारे परिवार की पहले से आस्था रही है.
"सीएम योगी के खिलाफ नहीं उतारेंगे प्रत्याशी"
राजा भैया ने पहले गोरक्ष पीठ से अपने परिवार के रिश्तों का हवाला दिया. उसके बाद उन्होंने साफ तौर पर कहा कि योगी आदित्यनाथ 2022 के विधानसभा चुनाव में ना तो गोरखपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं और ना कहीं और से. क्योंकि वह पहले ही उच्च सदन के सदस्य हैं और अभी उनके कार्यकाल में काफी समय बचा है. उनकी जानकारी है कि वह कोई चुनाव फिलहाल अभी लड़ने नहीं जा रहे हैं. राजा भैया ने ये भी कहा कि अगर योगी जी चुनाव लड़ते भी हैं तो वे उनके खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे.
"मजबूत सीटों पर लड़ेंगे चुनाव"
राजा भैया ने ये भी साफ किया कि उनकी पार्टी उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जहां मजबूत स्थिति होगी. इसलिए अभी प्रत्याशियों का चयन हो रहा है और सर्वेक्षण हो रहा है. इसी के साथ उन्होंने यह बात भी साफ कर दी कि फिलहाल अभी उनकी पार्टी किसी से गठबंधन करने नहीं जा रही है. अगर गठबंधन की कोई संभावना बनती है तो उसे सार्वजनिक किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए कई सीटें चिन्हित की गई हैं जैसे-जैसे जनसंपर्क का दौरा होगा वैसे वैसे सीटों की संख्या और बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: