UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के बीच बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद मयंक के साथ की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. कुछ समय से मयंक जोशी के सपा में शामिल होने की अटकलें तेज थीं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट.”
बेटे के लिए सांसदी छोड़ने का भी दिया था ऑफर
अपने बेटे मयंक जोशी के लिए दो सप्ताह पहले रीता बहुगुणा जोशी ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, ‘मेरा बेटा 12 साल से बीजेपी के लिए काम कर रहा है. ऐसे में उसने टिकट मांगा है जो उसका अधिकार भी है. रीता बहुगुणा जोशी ने यह भी कहा था कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है अगर पार्टी उनके बेटे को टिकट देती है तो वह सांसद का पद छोड़ देंगी और 2024 लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ेंगी.
सपा में शामिल होने की थीं अटकलें
इससे पहले लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने की अटकलें लग रही थीं. रीता बहुगुआ जोशी भी अपने बेटे के लिए पार्टी से इसी सीट के लिए टिकट मांग रही थीं. कहा जा रहा है कि पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज मयंक जोशी सपा में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव से मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें :-
Lakhimpur News: आशीष मिश्रा की जमानत पर जयंत चौधरी ने उठाए सवाल, मुख्यमंत्री पर लगाया यह गंभीर आरोप